Government Teacher Kaise Bane : सरकारी स्कूल में टीचर कैसे बने?

Sarkari teacher kaise bane: वैसे लोग जो भविष्य में टीचर बनना चाहते हैं उनकी यही ख्वाहिश होती है कि उनकी नौकरी किसी सरकारी स्कूल में हो जाए, क्योंकि सरकारी टीचर को सम्मान के साथ-साथ काफी benefits मिलती है। जी हाँ सरकारी शिक्षकों की नौकरियां पक्की होती है और रिटायरमेंट के बाद भी फायदा मिलाता है।

इसलिए आप भी यदि सरकारी टीचर बनना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें क्योंकि हम यहां सरकारी टीचर कैसे बने, सरकारी टीचर बनने के लिए क्या योग्यता की आवश्यकता होती है आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे। तो आइए बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं की Govt Teacher kaise bane.

सरकारी टीचर कौन होते हैं?

सरकारी टीचर में एक स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक ही होते हैं। परंतु सरकारी टीचर को केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है। इनकी नियुक्ति अलग-अलग कक्षाओं के अनुसार और विषय अनुसार होती है। 

हालांकि सरकारी टीचर केवल सरकारी स्कूलों में पढ़ाते हैं। और उसी स्कूल में पढ़ाते हैं, जिस स्कूल में सरकार द्वारा उनका Transfer किया जाता है।

सरकारी टीचर कैसे बने? (Sarkari teacher kaise bane)

सरकारी टीचर बनने से पहले हमें Government Teachers की category के बारे में जाना आवश्यक है। इसे तीन कैटेगरी में बांटा गया है जो कि इस प्रकार है। 

  • प्राइमरी टीचर्स (PRT)
  • ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर (TGT)
  • पोस्ट ग्रैजुएट टीचर (PGT)

प्राइमरी टीचर 

प्राइमरी टीचर वह अध्यापक होता है, जो कक्षा एक से कक्षा 5 तक के बच्चों को पढ़ाता है। इसे हम गोल्डन टीचर के नाम से भी जानते हैं। प्राइमरी टीचर बनने के लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा।

ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर

Trained Graduate Teacher भी एक सरकारी अध्यापक होता है, जो कि कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के बच्चों को पढ़ाता है। TGT बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन और b.ed करना होगा। साथ ही CTET और TET Exam भी क्लियर करना होगा।

पोस्ट ग्रैजुएट टीचर

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर वह सरकारी अध्यापक होते हैं, जो 11वीं और 12वीं स्तर के बच्चों को शिक्षा देते हैं। इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार को पोस्ट ग्रेजुएशन और b.ed करना जरूरी है। साथ ही कुछ परीक्षाओं को भी पास करना होगा जो सरकार द्वारा लिए जाते हैं। 

सरकारी टीचर बनने के लिए योग्यता 

  • आपने किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास की हो और 12वीं में आपके 50% अंक हो।
  • अपने किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज के माध्यम से ग्रेजुएशन पूरी की हो और ग्रेजुएशन में 50% तक का अंक हो।
  • उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष हो।
  • उम्मीदवार ने b.ed का कोर्स किया हो।
  • उम्मीदवार ने TET और CTET की परीक्षा पास की हो।

सरकारी टीचर बनने की प्रक्रिया

यदि आप सरकारी टीचर बनना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं कि प्राइमरी टीचर कैसे बने? या टीचर बनने के लिए कितने परसेंट चाहिए? तो आप नीचे दी गई इस प्रक्रिया को जरूर पढ़े।

इस प्रक्रिया को देखकर आप समझ पाएंगे कि आपको सरकारी टीचर बनने के लिए क्या करना होगा?

  1. 12वीं पास करें

सरकारी अध्यापक बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा। यदि आप पहले से जानते हैं कि आपको टीचर बनना है और किस विषय का टीचर बनना है तो आप 12वीं कक्षा में वही Subject लेकर पढ़ें, जिसके आप टीचर बनना चाहते हैं।

ध्यान रहे कि आपको 12वीं की कक्षा में बहुत ही अधिक मेहनत करना होगा। क्योंकि 12वीं कक्षा में आपका 50% अंक होना आवश्यक है।

  1. ग्रेजुएशन की पढ़ाई करें

अब आपको जरूरी है कि आप सही ढंग से ग्रेजुएशन की भी पढ़ाई पूरी करें। आप किसी भी Stream से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हैं। लेकिन ग्रेजुएशन करते समय आप यह बात का ध्यान रखें कि आप का Subject Combination अच्छा होना चाहिए।

Subject Combination का अर्थ है कि यदि आप BSC कर रहे हैं तो आपने Chemistry के साथ Math ना लेकर BIO लिया हो। यदि आप BA से ग्रेजुएशन कर रहे हो तो आपने इतिहास के साथ Economics लिया हो। इत्यादि

अक्सर कई छात्रों के मन में यह प्रश्न उठता है कि टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें? तो उसका उत्तर यही होगा कि टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करना जरूरी है। 

  1. B.ed या d.el.ed का कोर्स करें।

यदि आप सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको b.ed या d.el.ed का कोर्स करना जरूरी है। बीएड एक डिग्री होती है जबकि d.el.ed एक डिप्लोमा होता है। इन दोनों में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

d.el.ed में आपको टीचर बनने की ट्रेनिंग दी जाती है और आपको टीचर बनने का प्रैक्टिकल अनुभव भी प्राप्त कराया जाता है। हालांकि एक सरकारी अध्यापक बनने के लिए B.ED और d.el.ed कोर्स बहुत ही आवश्यक है।

  1. CTET और TET का Exam क्लियर करें

अब यदि आपने b.ed की पढ़ाई पूरी कर ली है तो आपको जरूरी है कि अब आप CTET या TET का Exam दे। हम आपको यह भी बता देते हैं कि जब आप b.ed का कोर्स कर रहे हो तो उसके साथ हीं आप परीक्षा की भी तैयारी करते रहें।

आपको सबसे पहले TET यानी Teacher eligibility Test exam को क्लियर करना होगा। Primary Teacher बनने के लिए केवल TET Exam देना ही काफी है।

वहीं अगर आप Trained Graduate Teacher बनना चाहते हैं तो आपको CTET यानी Central Teacher eligibility Test का Exam भी क्लियर करना होगा। यह दोनों Exam क्लियर करने के बाद आप छठवीं से दसवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

पीजीटी टीचर कैसे बने?

यदि आप PGT टीचर बनना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया थोड़ी सी अलग हो सकती है। जैसा कि हमने देखा Primary Teacher या TGT Teacher बनने के लिए ग्रेजुएशन करना होगा और उसके बाद b.ed कोर्स करके TET और CTET का Exam देना होगा। परंतु PGT टीचर बनने की प्रक्रिया अलग होती है।

PGT सरकारी अध्यापक बनने के लिए सबसे पहले ग्रेजुएशन के बाद किसी भी stream से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करें। ध्यान रहे आपका पोस्ट ग्रेजुएशन का अंक 50% तक होना चाहिए।

पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अब आपको b.ed या m.ed करना जरूरी है। M.ed b.ed की उच्च शिक्षा होती है। B.ed करना सरकारी अध्यापक बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। यह कोर्स 2 साल का होता है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं।

B.ed या m.ed कर लेने के बाद अब आपको KVS यानी केंद्रीय विद्यालय संस्थान में आ रहे vacancy को भरना होगा। 

इन vacancies को भरने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष की होनी चाहिए। और तभी आपको Exam में भी बैठने के लिए दिया जाएगा।

कई छात्रों का यह भी प्रश्न होता है कि क्या PGT टीचर बनने के लिए CTET या TET Exam क्लियर करना आवश्यक है? तो हम आपको बता दें कि PGT टीचर बनने के लिए CTET का Exam नहीं देना होता है बल्कि KVS PGT द्वारा अलग से परीक्षाएं आयोजित की जाती है। 

सरकारी टीचर की सैलेरी कितनी होती है?

यदि आप कोई सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो आज समझ सकते हैं कि आपकी सैलरी बहुत ही अच्छी होने वाली है। परंतु हम यहां आपको बता दें कि यदि आप Primary Teacher या Trained Graduate Teacher बन रहे हैं तो आप का वेतन 10,000 से शुरू होकर 34,800 तक होता है।

इसके अलावा एक सरकारी अध्यापक को वेतन के साथ-साथ कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं। 

परंतु यदि हम बात करें Post Graduate Teacher की तो PGT टीचर की शुरुआती सैलरी 12000 से शुरू होती है। क्योंकि या अध्यापक 11वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाते हैं और इनका Recruitment सीधे केंद्रीय विद्यालय द्वारा किया जाता है। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए क्या-क्या करना चाहिए?

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए सबसे पहले ग्रेजुएशन के बाद बी ए डी आई डी एल एड का कोर्स करें और उसके बाद CTET और TET Exam क्लियर करें।

सरकारी टीचर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

सरकारी टीचर बनने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

हिंदी का टीचर कैसे बने?

हिंदी का टीचर बनने के लिए भी आपको इस लेख में दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। ध्यान रहे कि जब आप ग्रेजुएशन या b.ed कर रहे हो तो आप अपने के रूप में हिंदी का चुनाव करें। 

टीचर की नौकरी कितने साल की होती है?

यदि सरकारी टीचर की बात करें तो उसकी नौकरी तब तक होती है जब तक कि वह अध्यापक रिटायर ना हो जाए। 

टीचर बनने के लिए कितने परसेंट चाहिए?

टीचर बनने के लिए 12वीं और ग्रेजुएशन में 50% अंक होने चाहिए। इसके अलावा CTET और TET Exam क्लियर होना चाहिए।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि sarkari teacher kaise bane? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको सरकारी टीचर बनने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। 

यदि आपके मन में इस लेख को लेकर कोई अन्य प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Leave a Comment