Singer कैसे बने? बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें?

Singer एक Artistic professionals होते हैं, जो संगीत के माध्यम से दर्शकों से जुड़ते हैं। देश में ऐसे कई लोग हैं, जो गाना गाने में रुचि रखते हैं और वह Singer बनना चाहते हैं। लेकिन Singer बनने की प्रक्रिया की जानकारी ना होने के कारण वह इस कदम पर आगे नहीं बढ़ पाते हैं और इंटरनेट पर अक्सर सर्च करते हैं singer kaise bane.

सभी Singer गाना गाने के कौशल को बहुत ही अभ्यास और पाठ के माध्यम से अपने अंदर विकसित करते हैं। इसलिए हम यहां पर आपको Singer Kaise bane की प्रक्रिया के साथ-साथ कुछ जरूरी स्किल्स और टिप्स के बारे में भी जानकारी देंगे, जिससे आप एक प्रोफेशनल Singer बन सकते हैं।

Singing के बारे में कुछ जानकारियां

Singing की शुरुआत कैसे करें जानने से पहले आपको हम Singing की शुरुआत कैसे हुई इसके बारे में जानकारी देते हैं। Singing की शुरुआत भारत में मूवीस से हुई थी। 14 मार्च 1931 को एक फिल्म आलम आरा रिलीज हुई थी, जिससे कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में खलबली मच गई थी। तभी से हर पिक्चर में गाने का इस्तेमाल किया जाने लगा।

ऐसे तो गाने का दौर बहुत समय पहले से ही चला आ रहा है, लेकिन आलम आरा मूवी के बाद से इसका दौर एक नई ऊंचाइयों को छूने लगा और उसके बाद ही म्यूजिक इंडस्ट्री की भी स्थापना की गई। भारतीय फिल्म के पहले Playback Singer वजीर मोहम्मद खान बने थे। 

Singer बनने के लिए योग्यता

Singer बनने के लिए आपके अंदर योग्यताएं भी होनी चाहिए। दरअसल अलग-अलग यूनिवर्सिटी कॉलेज के कोर्स के अनुसार अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं, जो कि इस प्रकार है।

  1. अगर आपका डिप्लोमा या बैचलर कोर्स करना चाहते हैं तो आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12वीं प्रथम श्रेणी से पास करनी होगी।
  1. इसके अलावा अगर आप Singing का PG या master डिग्री लेना चाहते हैं, तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री होना आवश्यक है।
  1. यदि आप किसी ऐसे university को ज्वाइन करना चाहते हैं जो प्रवेश परीक्षाएं लेती हो तो आपको उस यूनिवर्सिटी का प्रवेश परीक्षा भी पास करना होगा। 

Singer बनने के लिए स्किल्स

Singing करने के लिए आपके अंदर कुछ Singing से संबंधित इस ग्रुप में होना चाहिए। कुछ प्रमुख नीचे दिए गए हैं।

  • आपकी आवाज बहुत ही मधुर और मीठी होनी चाहिए।
  • म्यूजिक से संबंधित कुछ जानकारियां होना चाहिए।
  • आपकी भाषा शैली अच्छी होनी चाहिए। जैसे अगर आप हिंदी भाषा में गाना जाना चाहते हैं तो आप की हिंदी भाषा बहुत ही शुद्ध और साफ होनी चाहिए। 
  • Singer बनने के लिए आपके अंदर आप में विश्वास होना बहुत ही जरूरी है।
  • आपके अंदर लिरिक्स को याद करने की क्षमता होनी चाहिए ताकि आप पूरा एक गाना बिना बोले आसानी से गा सके। 

यह भी पढ़ें: एक्टर कैसे बने? पायें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: Arts stream में career options hindi

यह भी पढ़ें: अमीर कैसे बने? अमीर बनने के टिप्स और ट्रिक्स

बॉलीवुड Singer कैसे बने? । Singer Kaise bane

Singer बनने से संबंधित कुछ बातें जान लेने के बाद चली एक समझदार लेते हैं कि Singing की शुरुआत कैसे करें और Singer कैसे बने?

  1. अपने गायन कौशल का विकास करें 

यदि आप Singer बनना चाहते हैं तो आपको रोजाना अभ्यास करना होगा और अपने Singing स्केल को बढ़ाना होगा। गायन कौशल का विकास करने से अर्थ या है कि आप को शुरू का सही ज्ञान होना चाहिए जो कि आपको निरंतर अभ्यास करने से ही होगा।

  1. अपने लिए अच्छे म्यूजिक टीचर का चुनाव करें

अगर आप Singing की सही टेक्निक सीखना चाहते हैं तो आपको एक प्रोफेशनल Singer से इसके शिक्षा लेनी होगी। एक प्रोफेशनल Singer से गाना सीखना आपकी आवाज और धुन को और भी बेहतर कर सकता है और प्रभावी बना सकता है। 

एक शिक्षक आपको वोकल और टोनल क्वालिटी से संबंधित कुछ व्यायाम भी सिखाते हैं और आपको Singing के लिए उचित टिप्स भी देते हैं।

  1. Singing से संबंधित कोर्सेज करें

Singing से संबंधित कई तरह के कोर्सेज ऑनलाइन और ऑफलाइन होते हैं, जिसके अंतर्गत आप बैचलर डिग्री, डिप्लोमा डिग्री या पीजी डिग्री कर सकते हैं। इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे। 

इस तरह के Singing से संबंधित कोर्स इस में भाग ले सकते हैं और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर आप ज्यादा बेहतरीन तरीके से अपने गायन कौशल को बढ़ा सकते हैं।

  1. अन्य संगीतकारों के साथ नेटवर्क स्थापित करें

एक Singer के रूप में आपको यह भी जरूरी है कि आप अन्य Singer के साथ भी नेटवर्क स्थापित करें। कुछ अन्य Singer के साथ कनेक्शन स्थापित करने के लिए आप सोशल मीडिया पर सिंगर्स को फॉलो कर सकते हैं और ऐसे मैसेज के माध्यम से बात कर सकते हैं। 

  1. सोशल मीडिया पर अपने Singing skills को पेश करें

आप सोशल मीडिया पर अपनी Singing skills को पेश भी कर सकते हैं। आप अपने Singing की थोड़ी-थोड़ी क्लिप बनाकर reels के रूप में पोस्ट कर सकते हैं। इसके माध्यम से आपका प्रमोशन भी होगा। 

  1. अपना और संगीत का प्रचार करें

सबको अपनी गाना गाने की कौशल को दिखाने के लिए या प्रचार करने के लिए आपको कुछ प्रभावी तरीके अपनाने होंगे। आप अलग-अलग तरह से वीडियो बनाकर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं। आप अपने ऑनलाइन दर्शकों को भी अपने संगीत की वीडियो बनाकर साझा कर सकते हैं। 

  1. मंच पर परफॉर्म करने का प्रयास करें

अक्सर कई Singer ऐसे होते हैं जो मंच पर लाखों लोगों की भीड़ के सामने परफॉर्म नहीं कर पाते हैं। इसलिए आप इस मौके का तलाश करें कि आप को मंच पर परफॉर्म करने का मौका मिले। इससे आपके अंदर आत्मविश्वास भी आएगा।

आप चाहे तो You tube को भी अपना एक मंच बना सकते हैं और वहां पर लाइव परफॉर्मेंस कर सकते हैं। और उसके बाद धीरे-धीरे फिजिकल रूप से आप मंच पर जाकर इसका अभ्यास करें। 

यह भी पढ़ें: साइंटिस्ट कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में

यह भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने जाने पूरी जानकारी

Singing के लिए टॉप म्यूजिक कोर्सेज

तो जैसा कि Singer बनने के लिए आपको कुछ कोर्सेज भी करने पड़ते हैं और हम आपको इन्हीं कोर्स इसकी जानकारी भी दे रहे हैं। नीचे दिए गए कोर्सेज आप Online या Offline Academy के माध्यम से भी कर सकते हैं। 

  • सर्टिफिकेट इन म्यूजिक 
  • डिप्लोमा इन म्यूजिक
  • सर्टिफिकेट इन म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट 
  • बैचलर ऑफ म्यूजिक 
  • बीए ऑनर्स म्यूजिक 
  • मास्टर्स ऑफ इन म्यूजिक 
  • एम फिल इन म्यूजिक 
  • पीएचडी इन म्यूजिक

संगीत सीखने के लिए भारत में टॉप कॉलेज

चलिए कुछ ऐसे इंस्टिट्यूट और कॉलेज के बारे में भी जान लेते हैं जहां पर आप जाकर प्रोफेशनल तरीके से म्यूजिक सीख सकते हैं और Singer कैसे बने की राह पर आगे बढ़ सकते हैं।

  • कोलकाता स्कूल ऑफ म्यूजिक 
  • मीरांडा हाउस 
  • रांची यूनिवर्सिटी 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ 
  • स्वर्ण भूमि म्यूजिक अकैडमी 
  • कोलकाता स्कूल ऑफ म्यूजिक 
  • प्रयाग संगीत समिति 
  • शंकर महादेवन 
  • म्यूजिक अकैडमी 
  • मद्रास म्यूजिक अकैडमी 
  • हिंदू कॉलेज 
  • रामजस कॉलेज 
  • रांची यूनिवर्सिटी 
  • एमिटी यूनिवर्सिटी इत्यादि। 

यह भी पढ़ें: CA कैसे बने?

यह भी पढ़ें: फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें?

Singing के रूप में करियर

अक्सर कई Singer बनने वाले व्यक्तियों का यह प्रश्न होता है कि सिंगर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है या Singing में कौन-कौन से कैरियर बन सकते हैं या फिर Bhojpuri Singer kaise bane? इत्यादि। 

आपको बता दें कि Singer बनना आपके लिए एक ऐसा करियर ऑप्शन हो सकता है जो आपको म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे ऊंचे लेवल पर भी पहुंचा सकता है या सबसे नीचे भी ला सकता है।

दरअसल या आपके मेहनत पर और आपके Singing स्किल्स पर निर्भर करता है। कई बार मूवीस के अंदर जो गाने होते हैं वह केवल एक Singer के वजह से हिट हो जाते हैं और मूवीस फ्लॉप हो जाती हैं। इसलिए मूवी में Singer का भी एक महत्वपूर्ण रोल होता है, क्योंकि कई बार गाने की वजह से मूवी भी हिट हो जाती है।

आजकल लगभग सभी लोग केवल मूवी में Playback Singer की तरह नहीं बल्कि खुद का कैरियर बनाने के लिए भी Singing करते हैं। आप चाहे तो खुद का एल्बम ही रिलीज करके लोगों को अपने Singing से इंप्रेस कर सकते हैं। 

Singer बनने के लिए कितना पैसा लगता है?

Singer बनने के लिए अगर हम फीस की बात करें तो आपकी फीस ₹2000 से लेकर ₹100000 तक भी लग सकती है। यह आपके कोर्स के चुनाव पर निर्भर करता है कि आपने कौन सा कोर्स या कौन सी यूनिवर्सिटी एकेडमी का चुनाव किया है।

अगर आप एक प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं तो आपकी फीस 20000 से लेकर 50000 तक भी लगती है। वहीं अगर आप केवल बैचलर डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो आप की फीस 2000 से लेकर 20000 तक हो सकती है। 

अक्सर लोगों का यह प्रश्न होता है कि ghar baithe Singer kaise Bane? तो ऐसे कई ऑनलाइन कोर्सेज हैं जो ₹2000 में Singing कोर्स कराते हैं तो इस तरह आप Singer बन सकते है। 

भारत के टॉप Singer के नाम

भारत के कुछ टॉप सिंगर्स के नाम इस प्रकार है।

  1. आशा भोसले 
  2. लता मंगेशकर 
  3. अलका याग्निक 
  4. उदित नारायण 
  5. कुमार सानू 
  6. मोहित चौहान 
  7. अरिजीत सिंह 
  8. ए आर रहमान, इत्यादि। 

FAQ

सिंगर जैसी आवाज कैसे बनाएं?

अगर आप Singer बनना चाहते हैं और उसके लिए अपनी बेहतरीन आवाज बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बहुत ही सादा भोजन करना होगा। ध्यान रहे कि आप कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम जैसी चीजों से दूर रहें। साथ ही अगर आप तंबाकू का सेवन करते हैं तो यह भी आपको नहीं करना चाहिए। 

Singer बनने के लिए कितने दिन लगते हैं?

Singer बनने के लिए आपको कई सालों का समय लग सकता है। हालांकि आपके स्किल्स पर भी निर्भर करता है कि आप कितना अच्छा गाना गाते हैं।

क्या मैं Singer बन सकता हूं?

जी हां अगर आपका गाना लोगों को पसंद आता है तो आप Singer बन सकते हैं। बस आपको Singer बनने की स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करना होगा।

भारत का सबसे फेमस Singer कौन है?

भारत में कई फेमस Singer हैं जैसे अरिजीत सिंह आशा भोसले इत्यादि।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि Singer kaise Bane? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको Singer बनने की प्रक्रिया के बारे में जानकारियां मिल पाई होंगी। अब आप आसानी से अपने गाना गाने की स्किल को और भी उड़ान दे सकते है।

जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि इस लेख से संबंधित अगर आपके मन मे कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment