भारत में सोशलॉजी विषय पढ़ने वालों की संख्या बहुत कम है, इस विषय के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के कारण लोग यह नहीं समझ पाते है की Sociology me career kaise banaye?
जिन भी छात्रों को इस विषय में कैरियर बनाने की इच्छा है, वे यह जानना चाहते है की समाजशास्त्र में रोजगार की क्या संभावना है? समाजशास्त्र से क्या बन सकते है? इत्यादि।
इसलिए आज के इस लेख में हम उन छात्रों के लिए लेकर आए है जो जानना चाहते है की Sociology me career kaise banaye? साथ ही हम समाजशास्त्र में रोजगार के अवसर और कोर्स के बारे में जानकारी भी प्राप्त करेंगे। तो आइये बिना देरी लेख शुरू करते है।
समाजशास्त्र क्या होता है? Sociology kya hai?
Sociology एक विषय है, बाकी अन्य विषयों की तरह ही जिस तरह अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, गणित आदि जैसे विषय है उसी तरह सोशलॉजी भी एक विषय है। इस विषय में हमारे देश की सांस्कृतिक और विचारधारा को बारीकी से समझने की क्षमता होती है।
हमारे आसपास चल रहे मुद्दों और विचारों से यह विषय हमें परिचित कराती है और लोगों के अंदर समाज में चल रही समस्या और उन समस्याओं को किस तरह ठीक करना है उसकी सीख देती है।
साथ ही साथ देश या समाज को बेहतर करने में किस तरह से हमें योगदान देना चाहिए उन बातों की शिक्षा भी हमे प्रदान करती है। यह एक ऐसा विषय है, जो लोगों का नजरिया और सोच में परिवर्तन लाने का कार्य करता है।
यदि इस विषय को ध्यान पूर्वक पढ़ा जाए, तो लोगों की विचारात्मक शैली में वृद्धि होगी। यही कारण है कि सिंगर जेम्स ब्लंट ने कहा था, कि “सोशियोलॉजी का अध्ययन करने से लोगों में रचनात्मक शैली इम्प्रूव होती है, वे एक अच्छे लेखक और सॉन्ग राइटर आदि बन सकते हैं तथा लोगों को समझने की क्षमता विकसित होती है”।
सोशलॉजी में करियर बनाने के लिए योग्यता
समाजशास्त्र में रोजगार के अवसर जाने से पहले इसमें कैरियर बनाने के लिए कुछ योग्यताओं को जान लेते हैं।
- यदि आप पहले से ही सोशलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं तो आप 12वीं कक्षा से ही सोशलॉजी विषय का चुनाव करें और अच्छे अंक प्राप्त करने की कोशिश करें।
- अपना ग्रेजुएशन पूरा करते समय समाजशास्त्र विषय से ही ग्रेजुएशन कंप्लीट करें और 50% अंक प्राप्त करें।
- ग्रेजुएशन के बाद आपको समाज शास्त्र से संबंधित कुछ कोर्स करने अनिवार्य हैं जैसे – M.Phil., PHD, इत्यादि।
- समाजशास्त्र से संबंधित कई कोर्स है। जिसके लिए आपको ग्रेजुएशन करते समय इंग्लिश को एक सब्जेक्ट चुनना आवश्यक है। इसीलिए आप मेंन सब्जेक्ट के रूप में इंग्लिश को भी जरूर चुने।
- यह भी पढ़ें: BSC nursing के बाद कौन सी सरकारी नौकरी करनी चाहिए?
- यह भी पढ़ें: ADCA कोर्स क्या है कैसे करें? पायें पूरी जानकारी हिंदी में
- यह भी पढ़ें: बिजली विभाग में जूनियर इंजिनियर (JE) कैसे बने?
- यह भी पढ़ें: पटवारी (लेखपाल) कैसे बने? पायें पूरी जानकारी
- यह भी पढ़ें: MBA क्या है कैसे करें?
समाजशास्त्र में करियर बनाने के लिए कुछ कोर्स
सोशलॉजी में कैरियर से संबंधित कुछ कोर्सेज इस प्रकार है जो आप 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं।
- B.a. इन सोशियोलॉजी
- BA Hons. Sociology
- मास्टर्स इन सोशल वर्क
- मास्टर्स इन रूलर डेवलपमेंट
- M.Phil. इन सोशियोलॉजी
- M.A. सोशलॉजी
- पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम्स
- पीएचडी इन सोशियोलॉजी
- एमबीए
- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
Sociology Me Career Kaise Banaye (समाजशास्त्र में करियर कैसे बनाएं)
सोशलॉजी एक अच्छा विषय है, जिसे किसी अच्छे यूनिवर्सिटी या कॉलेज से पढ़ने के बाद आप एक अच्छी जगह नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है, कि सोशलॉजी से संबंधित जो विषय का चुनाव आप कर रहे हैं उसके बारे में अच्छी नॉलेज हो।
साथ ही साथ उस विषय के बारे में आपको अच्छा अनुभव हो। नीचे हम कुछ ऐसे करियर स्कोप के बारे में आपको बताएंगे, जिसमें आप सोशलॉजी से ग्रेजुएट होने के बाद अपना करियर बना सकते हैं –
Sociology में Teaching Career
टीचिंग कर लो जी हां शिक्षा में अपना करियर बनाना एक बहुत अच्छा विकल्प है सोशलॉजी से ग्रेजुएट होने के बाद आप शिक्षक के तौर पर कॉलेज में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही साथ यदि आप सोशलॉजी विषय से मास्टर की डिग्री यानी पोस्टग्रेजुएट करने के बाद आप कॉलेज यूनिवर्सिटी में बतौर शिक्षक अच्छी वेतन के साथ नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप इस विषय से पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं तो आप किसी भी कॉलेज यूनिवर्सिटी में बतौर सीनियर प्रोफेसर के नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं।
Sociology के छात्रों के लिए NGO में Career
NGO यानी कि non-government organizations इस तरह के ऑर्गेनाइजेशन ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी है, जो निशुल्क लोगों की मदद के लिए अच्छे कार्य करते हैं।
कुछ एनजीओ ऐसे होते हैं, जो अनाथ बच्चों के रहने के लिए छत, एजुकेशन प्रदान करते है तथा उनकी अच्छे से देखरेख करते हैं। कुछ ओल्ड एज होम होते हैं,l जिसमें बुजुर्गों के रहने खाने और देखभाल की व्यवस्था की गई होती है।
इसी प्रकार हर तरह के एनजीओ में बेसहारा लोगों के लिए रहने की जगह तथा अस्पताल के खर्चे और एजुकेशन आदि जैसी चीजें मुहैया कराई जाती है। सोशलॉजी के छात्रों के लिए यहां नौकरी करना सबसे बेहतर ऑप्शंस होता है।
हालांकि NGO समाज में फ्री सेवा प्रदान करते हैं, लेकिन वे अपने कार्यकर्ता के लिए अच्छी खासी सैलरी प्रदान करते हैं। यदि आपको सोशल सर्विस में इंटरेस्ट है, तो आप एनजीओ में जॉब तलाश कर सकते हैं। यहां आप समाज सेवा के साथ-साथ अच्छी सैलरी earn कर सकते हैं।
- यह भी पढ़ें: सीएमए कोर्स क्या है कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने के बाद कौन सी गवर्नमेंट जॉब करते है?
- यह भी पढ़ें: B.ed कोर्स क्या है कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में जॉब कैसे पायें?
- यह भी पढ़ें: 12th के बाद साइंस स्टूडेंट्स क्या करे?
Sociology के छात्र करें Social welfare department में कार्य
यदि आप सोशियोलॉजी से हायर एजुकेशन प्राप्त करने के बाद सरकारी नौकरी पाने की चाह रखते हैं, तो आपको समाज कल्याण विभाग यानी सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट में नौकरी के लिए अप्लाई जरूर करना चाहिए।
यह नौकरी सरकार के अंतर्गत आती है, इस डिपार्टमेंट में केवल वैसे ही लोगों को नौकरी दी जाती है, जो सोशलॉजी से पोस्टग्रेजुएट किए होते हैं।
इस डिपार्टमेंट में नौकरी पाना मतलब सबसे ऊंचा ऑफिसर ग्रेड की नौकरी पाना होता है और साथ ही साथ इस पोस्ट की नौकरी प्राप्त करने पर आपको अच्छी खासी सैलरी भी दी जाती है।
Sociologist के रूप में बनाएं career
सोशियोलॉजिस्ट यानी कि समाज शास्त्री देश और समाज के अलग-अलग तरीकों के ऊपर अध्ययन करते हैं। वे देश के सामाजिक, सांस्कृतिक तथा व्यवसाय और धार्मिक आदि जैसे मुद्दों के ऊपर हर छोटी छोटी बारीक चीजों पर अध्ययन करते हैं और उन्हें समझते हैं।
इस विषय से PHD Director की डिग्री प्राप्त करने के बाद आप किसी भी सोशियोलॉजिस्ट अकैडमी यह संस्थानों में रिसर्च के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोस्ट की नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको केवल सोशलॉजी विषय में पीएचडी की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है।
Journalism में बनाए career
सोशियोलॉजी कैसा विषय है जिससे विद्यार्थियों की सोचने की क्षमता में वृद्धि होती है उनके अंदर विश्लेषणात्मक ज्ञान अधिक बढ़ता है इसी वजह से वह लोग अपने विचारों को संक्षिप्त रूप से पन्नों पर व्यक्त कर सकते हैं। इन्हीं खूबियों के वजह से सोशलॉजी से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र पत्रकारिता में अपना कमा सकते हैं।
जी हां उनके लिए जर्नलिज्म एक अच्छा करियर विकल्प साबित हो सकता है बशर्ते विद्यार्थी की पकड़ और समझ देश की सांस्कृतिक और सामाजिक मुद्दों पर अधिक हो वे इन बातों पर अधिक रचनात्मक तौर पर लेखन कर सके और अपने विचार व्यक्त कर सकें।
- यह भी पढ़ें: पुलिस इंस्पेक्टर कैसे? बने पाए पूरी जानकारी
- यह भी पढ़ें: पीएचडी कोर्स क्या है और कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या है और कैसे बनाये?
- यह भी पढ़ें: पॉलिटेक्निक करने के फायदे क्या है?
- यह भी पढ़ें: रेलवे में क्लर्क कैसे बने?
Sociology के लिए Best University
भारत में बहुत से अच्छे कॉलेज तथा यूनिवर्सिटीज मौजूद है, जहां से छात्र सोशलॉजी की पढ़ाई कर सकते हैं। नीचे हम जिन कॉलेज तथा यूनिवर्सिटीज के नाम बता रहे हैं, वे भारत के सबसे लोकप्रिय और रिस्पेक्टेड कॉलेजेस है।
यहां से सोशलॉजी की डिग्री प्राप्त करने के बाद नौकरी प्राप्त करना आसान हो जाता है। जैसे कि –
- Aligarh Muslim University
- Jawaharlal Nehru University
- Jamia Millia Islamia university
- Banaras Hindu University
- Lucknow University
- Mahatma jyotirao Phule University
- Janki Devi Memorial College
- Chhatrapati shahuji Maharaj University
- Delhi University
- Allahabad University
- The Maharaja sayajirao University
- Miranda House college
- Maitri college, Delhi
- Guru Ghasidas University, Chhattisgarh
समाजशास्त्र में सैलरी कितनी होती है?
अगर हम बात करें Income in sociologist की तो अगर आप सोशलॉजी से संबंधित कोई भी कोर्स पूरा करते हैं तो आपको इसके अंतर्गत शुरुआती सैलरी ₹20000 से लेकर ₹30000 तक मिलती है।
इसके अलावा अगर आप कोई सरकारी नौकरी का चुनाव करते हैं तो भी आप की शुरुआती सैलरी ₹20000 से ₹30000 ही होती है। इसके अलावा आपको किसी भी सरकारी या निजी संस्थान में कुछ महंगाई भत्ते भी दिए जाते हैं।
इसके अलावा जैसे-जैसे आप इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करते जाएंगे वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी। और धीरे-धीरे आप चाहे तो सोशियोलॉजिस्ट बनकर कुछ अन्य कार्य भी कर सकते हैं जिससे कि आपको और भी अधिक सैलरी प्राप्त हो पाएगी।
- यह भी पढ़ें: एग्रीकल्चर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है
- यह भी पढ़ें: साइंस में कौन कौन सी जॉब होती है?
- यह भी पढ़ें: बैंक मैनेजर कैसे बने? पायें पूरी जानकारी
- यह भी पढ़ें: BFA Course क्या है और कैसे करें?
FAQ
सोशलॉजी के छात्रों के लिए करियर स्कोप क्या है?
सोशलॉजी के छात्र ग्रेजुएशन के बाद सोशल सेक्टर और चैरिटी सेक्टर में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा काउंसलिंग, एचआर एंड मार्केटिंग, जर्नलिज्म और टीचिंग जैसे क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
क्या Sociology में B.Ed कर सकते हैं?
जी नहीं Sociology के छात्र B.Ed में एडमिशन नहीं ले सकते हैं।
सोशलॉजी में ग्रेजुएशन के बाद उच्च शिक्षा के लिए क्या करें?
सोशलॉजी के छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ग्रेजुएशन के बाद MA तथा PhD में एडमिशन ले सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको Sociology me career kaise banaye इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे।
इसी के साथ यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर करें। साथ ही कमेंट के माध्यम से आप हमें इस लेख से संबंधित अपनी राय ज़रूर व्यक्त करें। यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।
- यह भी पढ़ें: BA करने के फायदे क्या है?
- यह भी पढ़ें: Ignou से B.Ed कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: D pharma course क्या है कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: बीएससी करने के फायदे