SSC CHSL क्या है (SSC CHSL Details in Hindi): जैसा कि हम सभी जानते हैं हमारे देश में आजकल बहुत सारे छात्र और छात्राएं दिन रात मेहनत करके पढ़ते हैं और वो सभी तरह के परीक्षा में भी शामिल होते हैं कुछ छात्र और छात्राएं सफल भी होते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी छात्र और छात्राएं हैं जो परीक्षा में सफल नहीं होते हैं।
फिर भी वो यही सोचते हैं कि किसी तरह मेहनत करके हम सरकारी नौकरी हासिल कर लेंगे। क्योंकि हमारे देश में प्राइवेट नौकरी से ज्यादा सरकारी नौकरी को महत्व दिया जाता है। जिसके कारण ज्यादातर छात्र और छात्राएं सरकारी नौकरी की चाह में भागते हैं। वही हमारे देश में सरकारी नौकरी पाने के लिए बहुत सारे एक्जाम लिए जाते हैं वैसे ही आज हम इस लेख के माध्यम से What is SSC CHSL( ssc chsl details in hindi) परीक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे।
SSC CHSL क्या है? (SSC CHSL Details in Hindi)
SSC CHSL एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो SSC द्वारा आयोजित की जाती है। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, यह परीक्षा हायर सेकेंडरी यानी 12वीं के बाद दी जाती है। इसके लीए सबसे पहले हम आपको SSC के बारे में जानकारी देते हैं ताकि आप CHSL फुल फॉर्म के बारे में अच्छी तरीके से जान सके।
SSC CHSL का Full Form
SSC का मतलब Staff Selection Commission CHSL का मतलब Combined Higher Secondary Level इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग भी कहते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दे की SSC के माध्यम से हर साल कई सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए परीक्षा ली जाती है। CHSL परीक्षा उनमें से एक है।
SSC और CHSL के लिए पात्रता और आयु सीमा
- CHSL के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं होनी चाहिए।
- यह परीक्षा किसी भी स्ट्रीम से 12वीं की पढ़ाई कर रहे छात्र दे सकते हैं।
- कुछ रिक्तियां ऐसी हैं जिनके लिए केवल पीसीबी स्ट्रीम के उम्मीदवार ही पात्र हैं।
- इसके बारे में अधिक जानकारी आपको जॉब नोटिफिकेशन से स्पष्ट हो जाएगी।
- इसके लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जो केवल सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों से लिया जाता है। बाकी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
- सामान्य और ओबीसी महिला उम्मीदवारों को भी कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- SSC CHSL के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के लिए कुछ आयु सीमा में छूट दी गई है।
SSC और CHSL के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा का पैटर्न
किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए छात्र को उस एक परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है, तभी छात्र इस परीक्षा में सफल हो पाऐगा, इसलिए अब हम SSC CHSL के सिलेबस और SSC के बारे में जानेगे।
SSC CHSL परीक्षा का पाठ्यक्रम कुछ इस प्रकार है
करंट और ग्लोबल इवेंट्स, साइंस बेसिक्स, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, रीजनिंग, इंग्लिश ग्रामर, कॉम्प्रिहेंशन और 10वीं क्लास तक के गणित से जुड़े सवाल जैसे ज्योमेट्री, अलजेब्रा, एरिया, इंट्रेस्ट क्वेश्चन। इसके अलावा क्लेरिकल एप्टीट्यूड को परखने के लिए पत्र, आवेदन और निबंध लेखन की तैयारी भी जरूरी है।
इन सबके लिए आप अपनी टेक्स्टबुक, एनसीईआरटी की किताबों और प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की मदद ले सकते हैं।
SSC CHSL का परीक्षा 3 pattern में लिया जाता है
- टीयर1- ऑनलाइन सीबीटी (MCQ)
- टियर 2- वर्णनात्मक
- टियर 3- कंप्यूटर स्किल बेस्ड टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट
अब आप सोच रहे होंगे कि Tier 1,Tier 2,Tier 3 मे कितने प्रश्न पूछे जाएंगे और कितने नंबरों का पूछा जाएगा और इसमें कितना नंबर आपको गलत होने पर कटेंगे तो इन सब की जानकारी हम विस्तारपूर्वक जानते हैं
Tier -1 ऑनलाइन सीबीटी – SSC CHSL Tier-1 में सीबीटी एमसीक्यू टेस्ट होता है, जिसमें चार विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं, यानी Tier 1 में कुल 25 प्रश्न पूछे जाते हैं और सभी प्रश्नों के लिए 2 अंक निर्धारित होते हैं और ये आप 100 प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है। इस परीक्षा में अगर आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं तो आपके 0.5 अंक काट लिए जाएंगे।
Tier 2 परीक्षा में केवल वही छात्र बैठ सकते हैं जो Tier -1 पास कर चुके हैं,Tier 2 एक लिखित परीक्षा है, यह परीक्षा 100 अंकों की होती है, जिसमें आपको इस परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है। आप पत्र आवेदन आपको यह सब लिखना है।
Tier 3 – कंप्यूटर स्किल बेस्ड टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट- इसमें Tier -1 और Tier-2 पास करने वाले छात्रों को बुलाया जाता है। इसमें छात्र का टाइपिंग टेस्ट लिया जाता है। इन तीन चरणों को पास करने वाले छात्रों को एसएससी द्वारा एसएससी सीएचएसएल के विभिन्न पदों के लिए नौकरी दी जाती है।
SSC CHSLके लिए चयन प्रक्रिया (SSC CHSL details in Hindi)
SSC CHSL के लिए चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर होती है और मेरिट लिस्ट परीक्षा में अंकों के आधार पर तैयार की जाती है।यानी SSC CHSL की मेरिट लिस्ट में अपना नाम शामिल कराने के लिए आपको SSC CHSL की तीनों परीक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल करने होंगे.
इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा, डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए आपको अपने सभी मूल दस्तावेज और उन दस्तावेजों की फोटोकॉपी ले कर दस्तावेज सत्यापन के लिए जाना होगा। दस्तावेज़ सत्यापन के लिए जाने वाले प्रत्येक छात्र के पास फोटो पहचान पत्र और हाल ही में खिंचा हुआ पासपोर्ट आकार का फोटो भी होना चाहिए। इस प्रकार SSC CHSL इस प्रकार चयन प्रक्रिया किया जाता है।
SSC CHSL के लीए वेतन विवरण
अब बात करते हैं SSC CHSL की सैलरी की। किस पद के लिए वेतन क्या है? तो हम आपको बता दें कि अगरSSC CHSL द्वारा अगर लोगों का चयन अलग-अलग पोस्टों के लिए किया जाता है तो उनका वेतन मान भी अलग अलग ही होती है। तो चलिए जानते हैं कि इस पद के लिए कितना वेतनमान दिया जाएगा।
- LDC & JSA-24000-29000
- PASA and DEO- 30000-36000
FAQ’s
CHSL को हिंदी में क्या कहते हैं?
CHSL को हिंदी में संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर कहा जाता है।
SSC CHSL पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता कितनी होती है?
एसएससी सीएचएसएल पद के लिए शैक्षिक योग्यता कम से कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है।
SSC CHSL के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
SSC CHSL के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए है।
SSC CHSL के लिए चयन प्रक्रिया कैसे होता है?
SSC CHSL के लिए चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर होती है और मेरिट लिस्ट परीक्षा में अंकों के आधार पर तैयार की जाती है।
निष्कर्ष (conclusion)
हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको (SSC CHSL ( SSC CHSL details in hindi) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया है इसमें हमने आपको SSC CHSL क्या है? SSC का फुल फॉर्म क्या होता है? CHSl का फुल फॉर्म क्या होता है? इसके लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए? आयु सीमा कितनी होनी चाहिए? इसके लिए पाठ्यक्रम क्या होगा? इन सब चीजों की जानकारी दिया गया हैं.
तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा दोस्तों आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिएगा, क्योंकि बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें इसके बारे सही से जानकारी नही है।अगर वो ये लेख पढ़ते हैं तो उन्हें सही प्रकार से SSC CHSL के बारे में पता चल जाएगा। अगर आप इसके बारे में और जाना चाहते हैं तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।