Stenographer kaise bane (Stenographer कैसे बनें) 

यदि आप stenographer क्या होता है, Stenographer kaise bane (Stenographer कैसे बनें), stenographer की job तथा salary के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि आज के इस article में हम आपको इन्हीं सब सवालों के जवाब देने जा रहे हैं। यदि आप यह जवाब जानना चाहते हैं तो article में अंत तक बने रहें। आईए शुरू करते हैं.

Stenographer क्या होता हैं (Stenographer Kya hai) 

दोस्तों stenographer उस व्यक्ति को कहा जाता है जिससे stenography का ज्ञान होता है। stenography एक प्रकार की typing होती है जिसमें बड़े से बड़े वाक्य तथा बड़ी से बड़ी speech को काफी कम शब्दों में लिखा जाता है। stenography में किसी भी भाषा के विशेष प्रकार के codes होते हैं। 

Stenography machine के द्वारा एक stenographer काफी जल्दी बड़ी-बड़ी speeches और बड़े वाक्यों को type कर लेता है। इसे कई बार short hand के नाम से भी जाना जाता है। आज के समय में short hand का diploma आपको एक अच्छी job दिलवा सकता है। ना केवल government sector में, बल्कि private sector में भी आज के समय में stenographer की demand दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। stenographer के लिए सबसे अच्छी job opportunity होती है न्यायालय, सरकारी दफ्तर आदि में। 

यदि आप stenography के माध्यम से government job पाना चाहते हैं तो आपका चयन SSC द्वारा किया जाएगा। stenography में विशेष प्रकार के symbols (चिन्ह) होते हैं जिनके माध्यम से stenographer बोले गए शब्दों और speeches को काफी कम समय में और काफी जल्दी लिख लेता है। 

Stenographer बनने के लिए योग्यता (एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया)

stenographer बनने के लिए निम्नलिखित eligibility criteria है –

  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त board से 12वीं पास होना आवश्यक है।
  • SSC exam को stenography की शैक्षणिक योग्यता के तौर पर देखा जाता है।
  • stenographer बनने के लिए आपको typing और short hand में उत्तम speed प्राप्त होनी चाहिए। आप किसी भी coaching या फिर शैक्षणिक संस्थान द्वारा short hand की practice कर सकते हैं।
  • stenographer करने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक होती है। लेकिन आरक्षित वर्गों में आयु में कुछ छूट देने का प्रावधान है। आप जिस भी category से आवेदन कर रहे हैं, एक बार आयु सीमा की संपूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त करें। 

Stenographer course कितने साल का होता है?

आमतौर पर stenographer का course 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक का होता है। यदि आप stenography सीखना चाहते हैं तो किसी polytechnic college, ITI college व अन्य college में admission लेकर stenography सीख सकते हैं। लेकिन अगर आप full time में stenography नहीं सीखना चाहते हैं तो किसी coaching institute से भी stenography सीख सकते हैं। Coaching से stenography सीखने के बाद आप सीधे SSC के exam में appear हो सकते हैं। यदि आप exam clear कर लेते हैं तो ठीक है वरना दोबारा भी try कर सकते हैं। 

Stenographer kaise bane (Stenographer कैसे बनें)

आइए अब हम stenographer selection process के बारे में विस्तार से जानते हैं। stenographer के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होती है जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य गणित, general knowledge और reasoning आदि से प्रश्न आते हैं। 

  • stenography की परीक्षा पास करने के लिए आपको गणित और reasoning के विषयों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ सकती है। इन दोनों विषयों पर यदि ठीक तरह से ध्यान दिया जाए तो आप आसानी से परीक्षा clear कर सकते हैं।
  • यदि आप लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं तो इसके बाद आपका typing test लिया जाता है। हिंदी या फिर हिंदी अंग्रेजी में typing और short hand की परीक्षा ली जाती है। 
  • अंग्रेजी भाषा की typing speed 35 शब्द प्रति minute तथा short hand में 100 शब्द प्रति minute होने चाहिए। ज्यादातर private और सरकारी नौकरियों में stenographer post के लिए इसी मापदंड के अनुसार typing और short hand की परीक्षा होती है

यह भी पढ़ें: Chat GPT क्या है?

Stenographer के लिए job opportunities

दोस्तों यदि आप stenography का diploma course कर लेते हैं तो आपके पास job opportunity काफी अधिक हो जाती हैं। इसके लिए आपकी typing speed तथा short hand practice बहुत अच्छी होनी चाहिए। सरकारी विभाग के लगभग हर विभाग में stenographer की आवश्यकता पड़ती है। यही कारण है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष stenographer के लिए vacancy निकाली जाती है। 

ना केवल government sector में बल्कि private sector में भी stenography के लिए job opportunities की कमी नहीं है। stenographer बनने के बाद आप railway, defence, नगर निगम और banking इत्यादि में अपने interest के अनुसार stenographer की job कर सकते हैं। इसके अलावा आप न्यायालय या फिर किसी बड़ी company के लिए भी stenography का कार्य कर सकते हैं। 

यदि आप किसी बड़ी company में stenographer का पद हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप से stenography के साथ-साथ graduation भी मांगा जा सकता है। लेकिन यदि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो 12th के बाद सीधे stenography का diploma course कर ले, जिसके बाद अब सरकारी नौकरी के लिए apply कर सकते हैं। 

लेकिन दोस्तों stenographer बनने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि आप SSC के exam में पास हो SSC का एग्जाम ज्यादा कठिन नहीं होता है। यदि आप मेहनत और लगन के साथ exam की तैयारी करें तो अवश्य ही इस में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। 

Stenographer की salary कितनी होती है?

stenographer के लिए अधिकतर vacancy government द्वारा निकाली जाती है। यदि एक fresher stenographer की बात करें तो इस field में शुरुआती salary 15000 से 25000 तक होती है। जैसे जैसे व्यक्ति का experience बढ़ता जाता है तो उसकी salary भी बढ़ाई जाती है। इसमें आप अच्छा खासा experience होने के बाद 30000 से ₹40000 तक भी कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको धैर्य रखने की जरूरत है। 

FAQ

Stenographer किसे कहते है? 

Stenography एक प्रकार की typing होती है जिसमें बड़े से बड़े वाक्य तथा बड़ी से बड़ी speech को काफी कम शब्दों में लिखा जाता है। इसके लिए stenography का ज्ञान होना आवश्यक है। 

Stenographer course कितने समय का होता है? 

आमतौर पर stenographer का course 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक का होता है।

Stenographer की salary कितनी होती है?

इस field में शुरुआती salary 15000 से 25000 तक होती है। जैसे जैसे व्यक्ति का experience बढ़ता जाता है तो उसकी salary भी बढ़ाई जाती है।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज का हमारा article यहीं पर समाप्त होता है आज हमने आपको बताया कि stenography क्या होती है तथा Stenographer kaise bane (Stenographer कैसे बनें) आदि। उम्मीद करते हैं कि आपको आज का यह article पसंद आया होगा और इसमें लिखी गई सभी बातें आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होंगी।

दोस्तों इस लेख को अपने दोस्तों को रिश्तेदारों के साथ share अवश्य करें। Article से संबंधित प्रश्न या सुझाव आप comment section के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते हैं।

Leave a Comment