Sub inspector kaise bane: पुलिस फोर्स में जाना किसी भी व्यक्ति के लिए गर्व की बात होती है। कई छात्र इस गर्व को पाना चाहते हैं इसलिए वे Sub-Inspector बनने का सपना देखते हैं।
Sub-Inspector पुलिस विभाग का काफी सम्मानित और प्रतिष्ठित पद है। छात्र Sub-Inspector बनना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि sub inspector kaise bane? जिसके कारण वह अक्सर Sub-Inspector बनने की प्रक्रिया में पीछे रह जाते हैं।
इसीलिए आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं कि sub inspector kaise bane? साथ ही हम Sub-Inspector बनने के लिए योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस, Syllabus, इत्यादि सभी चीजों के बारे में जानेंगे। ताकि इस लेख को पढ़ने के बाद अन्य लेख पढ़ने की जरूरत ना पड़े। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं-
सब इंस्पेक्टर कौन होता है?
Sub-Inspector जिसे हम SI भी कहते हैं। Sub-Inspector भारतीय पुलिस के सैन्य बल के अधिकारियों में से एक होता है। इसे हम हिंदी में उप निरीक्षक भी कहते हैं।
Sub-Inspector इंस्पेक्टर से एक पद नीचे होता है और इसके अंदर में कई जिले और गांव आते हैं। Sub-Inspector गांव और जिलों में अधिकारी के रूप में कार्य करने के साथ-साथ कॉन्स्टेबल, हेड कांस्टेबल, सीनियर कॉन्स्टेबल, इत्यादि को निर्देश भी देता है और क्राइम सीन पर तुरंत पहुंचकर वहां का निरीक्षण भी करता है।
सब इंस्पेक्टर के कार्य क्या होते हैं?
चलिए Sub-Inspector के कुछ कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं जैसे –
- Sub-Inspector पुलिस थाने में आ रही सभी तरह की शिकायतों का निरीक्षण करता है और उसका जांच करता है।
- Sub-Inspector का कार्य कोर्ट में चार्जशीट दायर करना भी होता है। यह भारतीय पुलिस के नियम के अनुसार यह कार्य कर सकता है।
- Sub-Inspector वर्क के अंतर्गत किसी भी तरह की क्राइम का investigation करना भी शामिल है।
सब इंस्पेक्टर के लिए योग्यता
Sub-Inspector और उनके कार्यों के बारे में जान लेने के पश्चात चलिए अब हम SI ke liye qualification को समझ लेते हैं।
- सब इंस्पेक्टर के लिए Education qualification
- Qualification for Sub-Inspector के अंतर्गत आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना सबसे आवश्यक है। इसके साथ ही ग्रेजुएशन में 50% अंक भी प्राप्त करना आवश्यक है।
- आवेदक द्वारा ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा ही किया जाना चाहिए।
- SI के लिए Age limit
- Age limit for SI के अंतर्गत आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष हो सकती है।
- वहीं अगर आवेदक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित हैं तो उन्हें उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
- इसके अलावा OBC वर्गों वाले आवेदकों के लिए Age limit में 3 वर्षों की छूट है।
- सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?
- Sub-Inspector बनने के लिए पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग हाइट निर्धारित की गई है। जिसमें पुरुषों की हाइट 167.5 सेंटीमीटर और महिलाओं की हाइट 152.4 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।
- इसके साथ ही पुरुषों का चेस्ट 81 सेंटीमीटर से 86 सेंटीमीटर के बीच होना चाहिए।
Sub-Inspector Syllabus क्या है?
Sub-Inspector का Syllabus में बहुत ही अंतर होता है। ऐसे तो UPSC द्वारा कई तरह की परीक्षाएं आयोजित की जाती है जिसमें सबके लिए एक ही Syllabus होता है लेकिन Sub-Inspector का Syllabus अन्य परीक्षाओं के तुलना में थोड़ा अलग है। यहां पर Technical ग्रुप और non-Technical ग्रुप के लिए अलग-अलग परीक्षाएं और Syllabus निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार है -:
- Non-Technical छात्रों के लिए Sub-Inspector Syllabus
Non-Technical ग्रुप के छात्रों से परीक्षा में Objective type प्रश्न पूछे जाते हैं, जोकि 200 अंकों के होते हैं। इसमें कुल 3 विषयों की परीक्षाएं होती हैं जिसे पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। इसके साथ ही इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होती है।
Non-Technical SI Syllabus में निम्न विषय शामिल है –
- हिंदी – 70 अंक
- इंग्लिश – 30 अंक
- जनरल नॉलेज – 100 अंक
- Technical छात्रों के लिए Sub-Inspector Syllabus
अब यदि आप Technical स्ट्रीम से संबंध रखते हैं तो आपके लिए अलग विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी। इसमें भी आपसे Objective type ही प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 100 नंबर के होंगे।
Technical छात्रों को पेपर पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा जिसमें कि कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
Technical SI Syllabus में निम्न विषय शामिल हैं
- भौतिक विज्ञान – 33 अंक
- रसायन विज्ञान – 33 अंक
- गणित – 34 अंक
यह भी पढ़ें: BPT Course details hindi
यह भी पढ़ें: post office double money scheme hindi
यह भी पढ़ें: bsc agriculture details hindi
यह भी पढ़ें: md aur mbbs me antar
यह भी पढ़ें: sdm kaise bane
यह भी पढ़ें: dmlt course details hindi
सब इंस्पेक्टर कैसे बने? Sub inspector kaise bane?
Sub-Inspector बनने के लिए आपको सबसे पहले Entrance Exam देना होगा। आइए Sub-Inspector बनने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझते हैं।
सबसे पहले Sub-Inspector का आवेदन फॉर्म भरे। UPSC द्वारा हर वर्ष Sub-Inspector का Application Form जारी किया जाता है जिससे आपको अप्लाई करना पड़ता है।
- Sub-Inspector का आवेदन फॉर्म भरने के बाद आप लिखित परीक्षा की तैयारी करें। लिखित परीक्षा Technical ग्रुप के बच्चों और Non-Technical ग्रुप के बच्चों के लिए अलग-अलग होती है। तो आप नीचे दिए गए Syllabus के अनुसार इसकी तैयारी कर सकते हैं।
- अब आप लिखित परीक्षा पास करें। जिसमें की आपके स्ट्रीम से ही संबंधित प्रश्न होते हैं। आपको यह लिखित परीक्षा पास करना आवश्यक है तभी आप Sub-Inspector बनने के अगले चरण पर पहुंच पाएंगे।
- यदि आपने लिखित परीक्षा पास कर ली है तो अब आपको Document Verification के लिए जाना होगा पुलिस स्टाफ जहां पर सरकार की तरफ से सभी आवेदकों के डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाता है और देखा जाता है कि कोई भी गलत व्यक्ति पुलिस डिपार्टमेंट में भर्ती ना हो पाए।
- Document Verification के बाद आपका Physical Test होता है। जिसमें की आपकी हाइट और चेस्ट पर ध्यान दिया जाता है। इसलिए ध्यान रखें कि अगर आप Physical Test में पास नहीं हो पाते हैं तो आपको वापस से सभी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा।
- अब अगर आप Sub-Inspector की Physical Test में पास हो जाते हैं तो आपको SI की ट्रेनिंग लेने की जरूरत होगी। जी हां दोस्तों आप की भर्ती तुरंत ही Sub-Inspector के पद पर नहीं की जाती है बल्कि उससे पहले आपकी ट्रेनिंग की जाती है।
तो अगर आप जानना चाहते हैं कि Sub-Inspector की ट्रेनिंग में क्या होता है तो हम आपको बता दें कि इस ट्रेनिंग में Sub-Inspector को फिजिकल ट्रेनिंग दी जाती है और साथ ही Sub-Inspector से संबंधित कार्यों को भी बताया जाता है। इसके साथ ही इस ट्रेनिंग में कानून संबंधित नियमों के बारे में भी जानकारी दी जाती है।
यह भी पढ़ें: साइंटिस्ट कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में
यह भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने जाने पूरी जानकारी
यह भी पढ़ें: कलेक्टर कैसे बने?
यह भी पढ़ें: लोको पायलट कैसे बने?
यह भी पढ़ें: करोड़पति कैसे बने
Sub-Inspector selection process
Sub-Inspector से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर लेने के पश्चात चली और समझते हैं कि एक Sub-Inspector का सिलेक्शन प्रोसेस कैसे होता है।
- लिखित परीक्षा पास करें
Sub-Inspector के लिए सबसे पहले सभी कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा पास करनी होती है जिसका Syllabus हमने ऊपर बताया है।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
रिटन एग्जाम पास कर लेने के बाद अब छात्रों का डॉक्यूमेंट फिर वेरिफिकेशन किया जाता है। जिसमें की छात्रों के अलग-अलग डॉक्यूमेंट जैसे पहचान प्रमाण पत्र पता प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र शिक्षा प्रमाण पत्र इत्यादि की मांग की जाती है।
- फिजिकल टेस्ट
जिन भी छात्रों का डॉक्यूमेंट सही होता है तो उन छात्रों को Physical Test के लिए आगे बुलाया जाता है। जिसमें छात्रों की हाइट और चेस्ट नापा जाता है। इसके साथ-साथ छात्रों का आई विजन भी देखा जाता है।
Physical Test में छात्रों को कुछ मीटर तक बढ़ाया जाता है जिसमें पुरुषों को 4.8 किलोमीटर की रेस 28 मिनट में पूरी करनी होती है। और वहीं महिलाओं को 2.4 किलोमीटर की रेस 16 मिनट में पूरी करनी होती है।
इसके अलावा Physical Test में आपका मेडिकल टेस्ट भी लिया जाता है जिसमें आपका हियरिंग टेस्ट, ब्लड टेस्ट, चेस्ट एक्सरे, इत्यादि चीजें कराई जाती है।
महिला पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने?
अगर आप महिला हैं और पुलिस इंस्पेक्टर रिया Sub-Inspector बनना चाहते हैं तो आपको भी ऊपर दिए गए ही सिलेक्शन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा। महिलाओं के लिए केवल Physical Test में हाइट से संबंधित अलग योग्यता है। लेकिन लिखित परीक्षा Document Verification इत्यादि सभी चीजें महिलाओं के साथ भी उसी तरह से की जाएगी जैसे पुरुषों के साथ।
इसलिए अगर आप एक महिला है और Sub-Inspector बनना चाहती हैं तो सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करें और उसके बाद Document Verification करें। Document Verification के बाद आपका Physical Test लिया जाएगा और उसके बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा।
सब इंस्पेक्टर सैलरी कितनी होती है?
Sub-Inspector ki Salary हर राज्य में अलग अलग हो सकती है। लेकिन अगर हम औसत सैलरी की बात करें तो Sub-Inspector की औसत सैलरी प्रति महीना ₹42000 होती है।
इसके अलावा Sub-Inspector को सैलरी के साथ-साथ कुछ भत्ते भी दिए जाते हैं जिसमें किराया भत्ता यात्रा भत्ता इत्यादि शामिल है।
यह भी पढ़ें: वन विभाग में जॉब कैसे पायें
यह भी पढ़ें: ssc cgl क्या है और कैसे करे?
यह भी पढ़ें: M.A Course क्या है और कैसे करें?
यह भी पढ़ें: NTT course क्या है कैसे करे? पायें पूरी जानकारी
यह भी पढ़ें: BPSC के लिए qualification क्या है?
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
Sub-Inspector बनने के लिए आप कोई भी पढ़ाई कर सकते हैं पुलिस टॉप क्योंकि इसमें Technical छात्रों और Non-Technical छात्रों के लिए अलग-अलग Syllabus बनाए गए हैं। तो अगर आपका साइंस स्ट्रीम से पढ़ने का मन हो तो आप साइंस स्ट्रीम भी ले सकते हैं या फिर आप कॉमर्स या आर्ट स्ट्रीम भी ले सकते हैं।
12वीं के बाद सब इंस्पेक्टर कैसे बने?
12वीं के बाद आप सबसे पहले अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट करें और उसके बाद Sub-Inspector के लिए अप्लाई करें। आप चाहे तो 12वीं के बाद से ही Sub-Inspector की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
सब इंस्पेक्टर का काम क्या होता है?
Sub-Inspector के कई कार्य होते हैं जैसे – अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखना। पुलिस थाने में आ रही शिकायतों का निरीक्षण करना और उनके हिसाब से सभी कॉन्स्टेबल को आदेश देना। इसके अलावा हमने Sub-Inspector के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक इस लेख में बताया है।
सब इंस्पेक्टर का इंटरव्यू होता है क्या?
जी नहीं, Sub-Inspector बनने के लिए आपको इंटरव्यू देने की कोई जरूरत नहीं होती है। इस लेख में हमने Sub-Inspector के सिलेक्शन प्रोसेस की जानकारी दी है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि sub inspector kaise bane? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप Sub-Inspector बनने की सभी चरणों को जान पाए होंगे। यदि आप Sub-Inspector बनने से संबंधित कोई अन्य जानकारी पाना चाहते हो तो हमें कमेंट करें।