टीचर कैसे बने – अध्यापक कैसे बने – टीचिंग में करियर कैसे बनाये?

Teacher kaise bane: एक टीचर छात्रों को ज्ञान प्रदान करने से लेकर प्रेरणा भी प्रदान करता है। कोई भी अध्यापक अपने छात्रों को आगे बढ़ने और जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए मदद भी करता है। इसलिए टीचर का पद सबसे सम्मानित पदों में से एक माना जाता है। 

यही कारण ही कि अक्सर छात्र Teaching sector में अपना करियर बनाना चाहते हैं और टीचर बनके ये सम्मान पाना चाहते हैं। लेकिन टीचर बनने के लिए कई प्रक्रियाओं को पूरा करना पड़ता है और कई छात्रों को यह जानकारी नहीं है कि teacher kaise bane और इसकी क्या-क्या प्रक्रियाएं हैं?

अगर आप भी टीचर बनना चाहते हैं तो आज के इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें क्यों आज के इस लेख में हम teacher kaise bane इसी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। तो चलिए इस लेख को शुरू करते हैं और टीचर बनने की प्रक्रिया को विस्तार से समझते हैं- 

टीचर कौन होता है?

टीचर वह होता है जो छात्रों को शिक्षा देता है और साथ ही उनके जीवन में आगे बढ़ने के लिए दिशानिर्देश भी देता है। अध्यापकों के क्षेत्र में भी अलग-अलग पद होते हैं जैसे – प्राइमरी टीचर, सरकारी टीचर, प्रोफेसर, लेक्चरर, इत्यादि।

भले ही टीचर अलग-अलग प्रकार के हो लेकिन उनका कार्य एक ही होता है। जो सरकारी टीचर होते हैं उन्हें राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है परंतु प्राइवेट टीचर को प्राइवेट स्कूल में इंटरव्यू के आधार पर रखा जाता है। आइए हम नीचे टीचर बनने से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं। 

टीचर कितने प्रकार के होते हैं?

टीचर भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं। जैसे-

प्राइमरी टीचर (PRT)

प्राइमरी टीचर कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक के स्तर के बच्चों को शिक्षा देता है।

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर जिसे हम प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक कहते हैं वह कक्षा 6 से कक्षा दसवीं तक के अस्तर के बच्चों को पढ़ाता है।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)

अब अंत में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर आते हैं जो कि कक्षा ग्यारहवीं से बारहवीं तक के स्तर को पढ़ा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: BPT Course details hindi

यह भी पढ़ें: post office double money scheme hindi

यह भी पढ़ें: bsc agriculture details hindi

यह भी पढ़ें: md aur mbbs me antar

यह भी पढ़ें: sdm kaise bane

यह भी पढ़ें: dmlt course details hindi

टीचर बनने के लिए योग्यता

अलग-अलग टीचर बनने के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है। 

  • प्राइमरी टीचर बनने के लिए आवेदक को 12वीं पास करना आवश्यक है। और उसके बाद आवेदक को बीटीसी एनटीटी या डी एल एड की डिग्री प्राप्त करना जरूरी होगा। 
  • इसके साथ ही आवेदक को प्राइमरी टीचर बनने के लिए TET की परीक्षा पास करनी होगी।
  • Trained Graduate teacher बनने के लिए छात्रों को सबसे पहले ग्रेजुएट होना आवश्यक है और उसके साथ ही b.ed करना भी जरूरी होगा। इसके बाद आवेदक को एक और CTET की परीक्षा पास करनी होगी।
  • Post Graduate Teacher बनने के लिए आवेदक को पोस्ट ग्रेजुएशन और b.ed करना जरूरी है। इसके साथ ही आवेदकों को TET और CTET की परीक्षा भी पास करनी होगी। पहले TET और CTET की परीक्षा केवल एक से आठवीं तक पढ़ाने वाले छात्रों के लिए ही जरूरी था लेकिन अब यह परीक्षा सभी शिक्षकों के लिए मान्य हो गई है।

शिक्षक बनने के लिए कुछ अन्य योग्यताएं निम्नलिखित है- 

  1. छात्रों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12वीं पास की हो और 50% अंक प्राप्त किए हो।
  2. आवेदक ने मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा किया हो और 50 से 55% अंक प्राप्त किए हो।
  3. छात्रों ने b.ed या d.el.ed कोर्स कंप्लीट किया हो।
  4. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष की होनी चाहिए।
  5. आवेदक ने TET और CTET परीक्षा उत्तीर्ण की हो। 

यह भी पढ़ें: साइंटिस्ट कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में

यह भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने जाने पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: कलेक्टर कैसे बने?

यह भी पढ़ें: लोको पायलट कैसे बने?

यह भी पढ़ें: करोड़पति कैसे बने

टीचर कैसे बने? teacher kaise bane

अब हम टीचर बनने की प्रक्रिया को समझ लेते हैं। यहां पर हम जानेंगे कि Primary teacher kaise bane TGT teacher kaise bane, PGT teacher kaise bane? इत्यादि। हम तीनों ही प्रकार के टीचर बनने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझ रहे हैं। 

  1. टीचर बनने के लिए 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करें

अगर आप किसी भी प्रकार के टीचर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 12वीं परीक्षा उत्तरण करना सबसे जरूरी है। अगर आप शुरू से ही टीचर बनना चाहते हैं तो कोशिश यही करें कि 12वीं कक्षा में वही विषय ले जिससे आगे चलकर आप पढ़ाना चाहते हैं। जैसे कि अगर आप विज्ञान या मैथ पढ़ाना चाहते हैं तो साइंस स्ट्रीम ले। यदि आप हिंदी लिटरेचर या इंग्लिश लिटरेचर या इतिहास पढ़ाना चाहते हैं तो BA  स्ट्रीम ले।

  1. अपना ग्रेजुएशन पूरा करें

12वीं परीक्षा में 50% अंक प्राप्त कर लेने के पश्चात अब आपको ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी होगी। ध्यान रहे कि ग्रेजुएशन भी आप उसी विषय से करें जिस विषय के आप अध्यापक बनना चाहते हैं। 

इससे यह फायदा होगा कि आपको उस विषय पर अच्छी पकड़ बन जाएगी और आप ज्यादा बेहतर तरीके से बच्चों को पढ़ा पाएंगे और अध्यापक के ऊंचे पद पर पहुंच पाएंगे।

  1. B.ed या d.el.ed कोर्स में एडमिशन ले

अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद अब आपको b.ed या d.el.ed कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा। B.ed एक प्रकार का टीचिंग कोर्स होता है जिससे उन बच्चों द्वारा किया जाता है जो आगे चलकर अध्यापक के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। d.el.ed कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स होता है। 

ग्रेजुएशन के बाद B.ed कोर्स 2 साल का होता है परंतु अगर अब 12वीं के बाद डायरेक्ट ही इस कोर्स को करते हैं तो यह कोर्स 4 साल का होगा।  

  1. CTET और TET एग्जाम की परीक्षा पास करें

B.ed कर लेने के बाद अब आपको राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जा रही है और CTET परीक्षा को पास करना होगा। अगर आप प्राइमरी टीचर या ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर बनना चाहते हैं तो आपको TET और CTET की परीक्षा पास करनी जरूरी है। 

प्राइमरी टीचर बनने के लिए आप केवल Teacher Eligibility Test पास कर सकते हैं। उसके बाद आप डायरेक्ट अपने मनपसंद स्कूल में जाकर प्राइमरी टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ अगर आप TGT टीचर बनना चाहते हैं तो आपको Central Teacher Eligibility Test भी पास करना जरूरी है। यानी कि आपको TET और CTET दोनों ही exam क्लियर करने होंगे तब आप छठवीं कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाने में सक्षम होंगे। 

PGT टीचर कैसे बने

PGT टीचर बनने की प्रक्रिया थोड़ी सी अलग होती है। अगर आप TGT या PRT टीचर बनना चाहते हैं तो आपको केवल ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी होगी। परंतु PGT करने के लिए आपको पोस्ट ग्रेजुएशन भी कंप्लीट करना होगा।

पोस्ट ग्रेजुएशन कंपलीट करने के बाद आपको एक और CTET Exam Clear करना होगा। Exam Clear करने के बाद आपका Personal Interview लिया जाएगा। 

Personal Interview लेने के बाद आपका Education Qualification से संबंधित जांच की जाएगी। जैसे कि आपने कौन-कौन सा एजुकेशन किया है या फिर आपने पढ़ाई करते समय किन-किन चीजों में भाग लिया गया है यह सभी चीजें देखी जाएंगी और उसके बाद ही आपका सिलेक्शन PGT टीचर के रूप में होगा। 

टीचर की सैलरी कितनी होती है?

टीचर की सैलरी उनके पद के हिसाब से अलग-अलग होती है। अगर आप प्राइमरी टीचर बनते हैं तो आपकी सैलरी ₹40000 महीने हो सकती है। वहीं अगर आप Trained Graduate Teacher बनते हैं तो आपकी सैलरी ₹45000 महीने और PGT टीचर की सैलरी ₹50000 तक महीने भी हो सकती है। हालांकि या अलग-अलग शहरों में अलग-अलग भी होती है।

यह भी पढ़ें: वन विभाग में जॉब कैसे पायें

यह भी पढ़ें: ssc cgl क्या है और कैसे करे?

यह भी पढ़ें: M.A Course क्या है और कैसे करें?

यह भी पढ़ें: NTT course क्या है कैसे करे? पायें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: BPSC के लिए qualification क्या है?

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

टीचर बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है?

टीचर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई करनी पड़ती है। वहीं अगर आप 11वीं 12वीं के छात्रों को भी पढ़ाना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा।

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए क्या करना चाहिए?

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए भी आपको वही सब प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी जो कि इस लेख में बताई गई है।

टीचर बनने के लिए क्या उम्र होनी चाहिए?

टीचर बनने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

साइन्स का टीचर कैसे बने?

साइंस का टीचर बनने के लिए आप यह कोशिश करें कि जब भी आप भी 12th करें या अपना ग्रेजुएशन पूरा करें तो आप साइंस स्ट्रीम से लेकर ही पढ़ाई करें। और उसके बाद आप अपने मनपसंद विषय के अध्यापक बन सकते हैं।

प्राइवेट टीचर कैसे बने?

प्राइवेट टीचर बनने के लिए आपको केवल b.ed करना जरूरी है। उसके बाद आप आसानी से किसी भी प्राइवेट स्कूल में जाकर पढ़ाना शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि teacher kaise bane? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको टीचर बनने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। अगर आप टीचर बनने से संबंधित कोई अन्य जानकारियां पाना चाहते हो तो हमें कमेंट करके बताएं।

Leave a Comment