20 Tips: Topper kaise bane ( टॉपर कैसे बने?)

Topper kaise bane : आज का यह लेख खासकर उन स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए है, जो अपने स्कूल व कॉलेज में टॉप करना चाहते हैं, अपना नाम बनाना चाहते हैं परंतु टॉप नहीं हो पा रहे हैं।

यदि आप भी उन छात्रों में से हैं, जो अपनी कक्षा में टॉप करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है क्योंकि हम यहां Topper kaise bane ( टॉपर कैसे बने) और टॉपर बनने के तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।

नीचे बताए गए तरीकों के माध्यम से आप अपनी पढ़ाई की क्षमता को improve कर सकते हैं और अपनी कक्षा में टॉप कर सकते हैं।  तो आइए शुरू करते हैं- 

Contents show

Topper kaise bane ( टॉपर कैसे बने?)

हर कोई सोचता है, कि वे अपने स्कूल में या कॉलेज में टॉप करें। परंतु किसी भी क्षेत्र में टॉपर कोई एक, दो या  कुछ लोग ही कर पाते हैं। जिसकी वजह से अन्य विद्यार्थी यह सोचते हैं, कि वह टॉपर के जितना ज्ञानी नहीं है उनके पास उन लोगों के जितना दिमाग नहीं है। लेकिन आपको बता दें, कि दिमाग हर किसी के पास एक समान होता है परंतु उस दिमाग का इस्तेमाल कौन किस तरह करता है, यह निर्भर हम लोगों पर करता है। 

जी हाँ टॉपर भी आम विद्यार्थियों के तरह ही होते हैं, बस उनकी पढ़ाई करने की स्ट्रेटजी, उनके मेहनत करने का तरीका आम लोगों से थोड़ा भिन्न होता है। नीचे हम टॉपर बनने के लिए 20 महत्वपूर्ण पॉइंट्स पर चर्चा करेंगे यकीन मानिए नीचे बताए गए बातों को फॉलो करके आप भी एक टॉपर पर बन सकते हैं। 

Topper बनने के लिए Best 20 Tips 

दोस्तों topper बनने के लिए आपको मेहनत के साथ-साथ एक सही रणनीति भी अपनानी होती है। नीचे हमने आपको 20 ऐसी tips दिए हैं, जिन्हें follow करके आप एक बेहतरीन रणनीति बना सकते हैं। यदि आपने नीचे बताई गई बातें अपनी lifestyle में implement कर ली तो आप topper अवश्य बन जाएंगे – 

नियमित तय घंटे पढ़ाई करें

Topper बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आप नियमित रूप से पढ़ाई करें। आपको हर दिन पढ़ने के लिए एक समय बांध लेना चाहिए और निश्चित घंटों के लिए पढ़ना चाहिए। आपको इस तरह से पढ़ने की आदत होनी चाहिए, और आपको रोज self study करनी चाहिए। 

नया सीखना/समझना

आपको हमेशा जिज्ञासु होकर पढ़ने बैठना चाहिए। आपको हमेशा कुछ नया सीखने के लिए और समझना के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए तथा उत्सुक रहना चाहिए। कुछ नया सीखने और समझने के उत्साह के साथ साथ आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है तथा आपकी knowledge भी बढ़ती है। 

Smart study करें

दोस्तों पढ़ने के लिए मेहनत और सभी छात्र करते हैं लेकिन वह चीज जो एक topper को एक average student से भिन्न बनाती है वह उनका study प्लान होता है। आपके पास भी एक ऐसा study प्लान होना चाहिए जो कि hard work के मुकाबले smart work पर focused हो। आपको बेवजह गैर जरूरी चीजें पढ़कर time waste नहीं करना चाहिए।

Notes तैयार करें

आपको हमेशा खुद के notes तैयार करनी चाहिए। जो भी आप पढ़ते हैं उसे अपनी copy में अवश्य लिखें। इससे आपके द्वारा समझी गई चीजें ज्यादा देर तक आपके दिमाग में बनी रहती हैं।

हर topic को concept wise समझे

आपको किसी भी topic के बारे में रट्टा नहीं मारना चाहिए बल्कि उसकी core को समझना चाहिए। उसका concept समझना चाहिए। यदि आप किसी भी topic का concept समझ जाएंगे तो आप उसे कभी नहीं भूलेंगे और वह अपने आप ही आपको याद हो जाएगा। 

Revision करें

एक बार syllabus complete हो जाने के बाद आपको revision शुरू कर देना चाहिए। आपको निश्चित अंतराल पर topics का revision करते रहना चाहिए। इससे आपको मालूम चलता है कि कहीं आप कोई topic भूल तो नहीं रहे।

प्रश्न पूछने में कभी संकोच न करें

एक topper बनने के लिए ना केवल आपके अंदर जिज्ञासा होनी चाहिए बल्कि प्रश्नों का हल ढूंढने की जिद्दी होनी चाहिए। आपको कभी कक्षा में प्रश्न पूछने से डरना नहीं चाहिए बल्कि अपने प्रश्न का जवाब पाए बिना तसल्ली से नहीं बैठना चाहिए। 

Mock Test / Model Paper Solve करें

Exam में बेहतर स्कूल करने के लिए mock test और model paper solve करने की अनिवार्यता को कोई भी नकार नहीं सकता। यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है topper बनने के लिए।

परीक्षा में कठिन सवालों पर ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं करें

यदि आपको परीक्षा में कुछ सवाल कठिन लगते हैं तो आप उस पर अपना वक्त जाया ना करें बल्कि उन प्रश्नों को हल करें जिसमें आप पूरी तरह से confident है। ऐसे सवाल जिनका उत्तर आपको नहीं मालूम है उन्हें सबसे अंत में attempt करें।

स्वास्थ्य पर ध्यान दें

परीक्षा के समय में आपको अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए बल्कि अपने स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखना चाहिए। यदि आपकी तबीयत खराब रहेगी तो आप ठीक तरह से पढ़ नहीं पाएंगे और इसका effect आपके result पर पड़ेगा। 

सभी विषयों को प्राथमिकता दें

अक्सर ऐसा होता है कि छात्र छात्राएं केवल वही विषय पड़ते हैं जिसमें उनकी रूचि होती है। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए सभी विषयों को समान रूप से प्राथमिकता देनी चाहिए।

अपनी पुरानी गलतियों से सीखना 

जो गलती आप पहले के exam में कर चुके हैं आपको उन गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए बल्कि अपनी गलतियों से सीख कर अगले exam में improve करना चाहिए।

सुनने की आदत का विकास 

बेहतर score करने के लिए आपको सुनने की आदत का विकास भी करना चाहिए। इसे अंग्रेजी में listening skills कहा जाता है आपको जब आपके teacher कक्षा में पढ़ा रहे हो तो आपको उन्हें ध्यान से सुनना चाहिए और समझना चाहिए। 

Meditate करिए

परीक्षाओं के समय आपको अपने दिमाग को शांत रखना चाहिए अपना दिमाग शांत रखने के लिए आप meditate कर सकते हैं। आपको पढ़ाई के बीच में break लेकर योगा भी करना चाहिए। 

क्लास में पीछे बैठने से बचें

आपको कोशिश करनी चाहिए कि क्लास में आप सबसे पहली bench पर बैठे हैं जिससे कि आप बोर्ड पर लिखी चीजों को अच्छी तरह से देख सके और अपने teacher को अच्छी तरह से सुन सके। 

ध्यान हटाने वाली चीजों से दूर रहें

वह सभी चीजें जो पढ़ाई से आपका ध्यान भटकाती हैं उन सब से आपको दूर रहना चाहिए। खास तौर पर आपको अपने mobile phone, laptop तथा online game से अवश्य दूरी बना लेनी चाहिए।

कमज़ोर विषयों पर अधिक ध्यान

आपको सभी subject में अपनी performance को analyze करना चाहिए और अपने weak areas यानी कि कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। 

अपनी handwriting को सुधारें

अंग्रेजी में काफी famous कहावत है first impression is the last impression । परीक्षा की answersheer check करते टाइम checker के पास केवल आपकी answersheet होती है जिसके माध्यम से आप की performance analyse  की जाती है। आपको कोशिश करना है कि आप अच्छी handwriting में लिखें आप की answersheet एकदम साफ सुथरी तथा सुंदर handwriting की होनी चाहिए।

Online video के द्वारा topic को समझें

यदि आपको कोई topic समझ में नहीं आता है तो आप इसे online video द्वारा भी समझ सकते हैं। आज के समय में internet पर ऐसे कई सारे resources उपलब्ध हैं जहां पर आप अपने concept clear कर सकते हैं।

आलस से पढाई नहीं करें

अच्छी तरह से पढ़ने के लिए महत्वपूर्ण है कि आप पढ़ते वक्त बिल्कुल भी आलस ना करें। आपको एकदम attentive होकर और उत्साह के साथ पढ़ना चाहिए।

Topper बनने के लिए महत्त्वपूर्ण Tips 

आइए अब हम topper बनने के लिए कुछ best tips के बारे में भी जान लेते हैं –

  • सबसे पहली tip यह है कि आपको hard work से ज्यादा smart work पर focused करना चाहिए और smartly exam की तैयारी करनी चाहिए।
  • आपको गलतियां करने से कभी डरना नहीं चाहिए। गलती करना मानव स्वभाव है और आपको अपनी गलतियों से सीख कर हमेशा बेहतर की ओर बढ़ना चाहिए।
  • आपको मौज मस्ती के ऊपर अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता देनी होगी। जब आप पूरी तरह से determined होकर पढ़ाई करेंगे तो ही आप अच्छा score कर पाएंगे। 

सही उत्तर लिखने के टिप्स

सही उत्तर लिखने के लिए निम्नलिखित tips हो सकते हैं–

  • बिंदु में उत्तर लिखें
  • अपने उत्तर में flow chart का प्रयोग करें
  • महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित या highlight करें
  • तालिकाओं और सूचियों का प्रयोग करें
  • आरेखों को label करें
  • अपने उत्तरों को proofread करें

Topper बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए

Topper बनने के लिए केवल पढ़ना ही महत्वपूर्ण नहीं होता बल्कि आपको पढ़ाई के बीच में अपने दिमाग को भी आराम देना चाहिए। आपको हर दिन कम से कम एक से डेढ़ घंटा self study करनी चाहिए। परीक्षा के दिनों में आप 11 से 12 घंटे तक पढ़ सकते हैं लेकिन दोस्तों आपको इस बात का अवश्य ध्यान रखना है की आप कितने घंटे पढ़ाई करते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बल्कि आप कितनी अच्छी तरह से अपने concepts clear रखते हैं यह बात आपको परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाती है।

मोटिवेशनल कोट्स और कहानियों की मदद से Topper कैसे बने?

मोटिवेशनल कोट्स और कहानियां टॉपर बनने में निम्नलिखित तरीकों से मददगार होती हैं:

  1. प्रेरणा प्रदान करना: जब किसी विद्यार्थी को अध्ययन में रुचि नहीं आ रही होती है या वह थक जाता है, तो मोटिवेशनल कोट्स उसे पुनः प्रेरित करते हैं और उसकी उर्जा को पुनर्नवीनित करते हैं।
  2. दृढ़ता और संघर्ष की महत्व को बताना: कई मोटिवेशनल कहानियाँ उन लोगों के जीवन पर आधारित होती हैं जो मुश्किलों का सामना करते हुए उच्च उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं। ऐसी कहानियाँ विद्यार्थियों को यह समझाती हैं कि संघर्ष और समर्पण सफलता की कुंजी है।
  3. नए दृष्टिकोण से सोचना: मोटिवेशनल कोट्स विद्यार्थियों को विचारशीलता और सकारात्मकता की ओर मार्गदर्शन करते हैं, जिससे वे चुनौतियों को एक नए दृष्टिकोण से देख सकते हैं।
  4. आत्म-संवाद को सुधारना: अकेले पढ़ाई करते समय, विद्यार्थी के मन में अनेक प्रश्न और संदेह होते हैं। मोटिवेशनल कोट्स उसके आत्म-संवाद को सकारात्मक और प्रेरणादायक बनाने में मदद करते हैं।
  5. लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना: जब विद्यार्थी अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं, तो मोटिवेशनल कोट्स और कहानियाँ उन्हें फिर से उस पथ पर लौटाने में मदद करती हैं जहाँ वे सच में जाना चाहते हैं।

इस प्रकार, मोटिवेशनल कोट्स और कहानियाँ विद्यार्थी के मानसिक, आत्मिक और भावनात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उसे टॉपर बनने की दिशा में मार्गदर्शन करती हैं।

FAQ

टॉपर बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण काम क्या है?

टॉपर बनने के लिए नियमित रूप से सब स्टडी करनी चाहिए नोट्स तैयार करें और रिवीजन करना बिल्कुल भी ना भूले।

टॉपर्स परीक्षा में आंसर शीट कैसे लिखते हैं?

परीक्षा में समय टॉपर अपने आंसर को हमेशा बुलेट प्वाइंट्स में लिखते हैं,  फॉलो चार्ट का प्रयोग करते हैं तथा आंसर के मुख्य बिंदुओं को हाईलाइट करते हैं और आंसर लिखने के बाद proofread अवश्य करते हैं। 

टॉपर कैसे बने?

टॉपर बनने के लिए हॉट बुक और स्मार्ट वर्क करना बहुत जरूरी है गलती करने पर घबराए नहीं बल्कि डटकर सामना करें और हमेशा पढ़ाई को प्राथमिकता दें। 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज का हमारा यह article यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस article में हमने आपको Topper कैसे बने (Topper kaise bane) के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। यदि आपको यह article पसंद आया हो, तो इससे अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूले। और साथ ही कमेंट सेक्शन के माध्यम से अपनी राय हमें जरूर बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा।

Leave a Comment