Train Driver kaise bane | Train Driver के बारे में पूरी जानकारी

Train driver kaise bane: भारत के रेलवे विभाग में ऐसे तो कई पद होते हैं, लेकिन उनमें से सबसे बड़ा पद ट्रेन ड्राइवर का होता है। कई छात्र रेलवे विभाग के अंतर्गत ट्रेन ड्राइवर बनने की इच्छा रखते हैं। परंतु कई छात्र यह नहीं जानते हैं कि train driver kaise bane? जिसके कारण वे इससे संबंधित सही कदम नहीं उठा पाते और अपने लिए सही प्रक्रिया का चुनाव नहीं कर पाते हैं। 

इसलिए आज इस लेख के माध्यम से हम जानते हैं कि train driver kaise bane? और साथ ही हम ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए योग्यताएं और सिलेबस के बारे में भी चर्चा करेंगे। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं- 

ट्रेन ड्राइवर कौन होता है?

ट्रेन ड्राइवर को हम लोको पायलट भी कहते हैं। यह पद रेलवे विभाग में सबसे बड़ा पद कहलाता है। जैसा कि आप ट्रेन ड्राइवर नाम से ही समझ पा रहे हैं कि ट्रेन ड्राइवर वे व्यक्ति होते हैं जो ट्रेन को चलाते हैं और ट्रेन को निश्चित समय पर उनके लक्ष्य तक पहुंचाते हैं।

ट्रेन को चलाते समय ट्रेन ड्राइवर इसका रखरखाव करता है और सभी यात्रियों की जिम्मेदारी भी लोको पायलट यानि ट्रेन ड्राइवर पर ही होती है।

ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?

ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं निम्नलिखित हैं -: 

लोको पायलट के लिए आवश्यक Qualification

  • छात्र को सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 10वीं या 12वीं परीक्षा पास करनी होगी। यह परीक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास करी जा सकती है।
  • इसके साथ ही छात्र ने ITI में 2 साल का डिप्लोमा भी किया हो। छात्र को मैकेनिकल ट्रेड या इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड के अंतर्गत डिप्लोमा करना आवश्यक है।

ट्रेन ड्राइवर के लिए age limit

  • जो भी छात्र इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
  • पिछड़े वर्ग के लोगों जैसे SC/ST के लिए नियमानुसार आयु सीमा में कुछ और भी प्रदान की गई है।

ट्रेन ड्राइवर के लिए Physical Fitness 

यदि हम फिजिकल फिटनेस की बात करें तो एक ट्रेन ड्राइवर बनने वाले व्यक्ति का eye vision सबसे ज्यादा मायने रखता है जो कि 6/6 होना चाहिए। यह eye vision बिना चश्मे के होना चाहिए। 

ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए फिजिकल फिटनेस में कोई भी चेस्ट या लंबाई से संबंधित नियम नहीं है।

ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए Skills

ट्रेन ड्राइवर के लिए कुछ अन्य स्किल्स की भी जरूरत होगी जैसे – कोई भी छात्र सीधे लोको पायलट नहीं बन सकता है क्योंकि सबसे पहले Assistant Loco Pilot बनना जरूरी है। 

रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने?

ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए आपको Loco pilot Selection Process को फॉलो करना होगा तभी आप रेलवे ट्रेन ड्राइवर बन पाएंगे। नीचे हमने रेलवे ट्रेन ड्राइवर बनने की पूरी प्रक्रिया बताइ है। कृपया इसे फॉलो करें -: 

  1. सबसे पहले ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए इस मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करें।
  1. दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको 2 वर्ष का ITI डिप्लोमा करना होगा।
  1. डिप्लोमा करने के बाद आप रेलवे ड्राइवर भर्ती 2023 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए योग्य हो जाते हैं। तो आप लोको पायलट की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं जहां पर आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
  1. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप ट्रेन ड्राइवर परीक्षा की तैयारी शुरू कर दे। क्योंकि आवेदन करने के कुछ समय बाद ही परीक्षाएं आयोजित की जाती है।
  1. अब आपको ट्रेन ड्राइवर की लिखित परीक्षा पास करनी होगी। यह परीक्षा आरबीआई द्वारा आयोजित की जाती है इसलिए यह लिखित परीक्षा के रूप में होती है।
  1. जवाब लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको एक फिजिकल फिटनेस का टेस्ट देना पड़ता है जिसमें आपकी आईविजन को टेस्ट किया जाता है। इसके साथ ही आपकी कुछ मेडिकल संबंधित डिटेल्स भी मांगी जाती है।
  1. Physical fitness test को पास कर लेने के बाद अब आपको इंटरव्यू देना होगा, जिसमें आपसे आपकी Critical thinking skills, Technical Skills से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  1. Interview क्लियर कर लेने के बाद Documentation किया जाएगा। 
  1. आपको Assistant Loco Pilot के पद पर रखा जाएगा यानी कि सबसे पहले आपको कुछ समय की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद आप रेलवे ट्रेन ड्राइवर के पद पर पहुंच जाएंगे। 

Train Driver Exam Syllabus क्या है

चलिए अब हम रेलवे ड्राइवर Exam सिलेबस को समझ लेते हैं ताकि आप आसानी से इस परीक्षा की तैयारी कर पाए।

लोको पायलट सिलेबस Section A और Section B में बटा हुआ है। Section A में कुछ सामान्य विषय शामिल किए गए हैं। जैसे – गणित, सामान्य ज्ञान, रिजनिंग, इत्यादि। वहीं section B में आपने जिस भी विषय से डिप्लोमा किया है उससे संबंधित विषय शामिल किए गए हैं। नीचे हमने इसकी विस्तृत पूर्वक जानकारी दी है जिससे आप देखकर समझ सकते हैं। 

Section A – 

अंकगणित

तर्क कौशल

सामान्य जागरूकता

सामान्य विज्ञान

तकनीकी योग्यता

सामान्य बुद्धि

Section B

इंजीनियरिंग डिग्री और डिप्लोमा से सम्बंधित प्रश्न

Railway Driver Exam Pattern in hindi

Syllabus को जान लेने के बाद अब हम लोको पायलट Exam पैटर्न को भी समझ लेते हैं जो कि इस प्रकार है – 

जिस प्रकार इसके सिलेबस को दो भागों में बांटा गया है उसी प्रकार यह परीक्षा भी Section A और Section B में बँटी हुई है। 

Section A Section में जितने भी विषय शामिल हैं। उससे संबंधित ही यह परीक्षा ली जाती है, जिसमें Objective type प्रश्न पूछे जाते हैं। रेलवे ड्राइवर का पेपर पूरा करने के लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाता है, जिसमें प्रश्नों की संख्या 100 होती है। और इसमें सभी प्रश्न 1-1 नंबर के होते हैं। इसके साथ ही इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है।

Section B – section-b में आपके डिप्लोमा से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें प्रश्नों की संख्या 75 होती है जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है। ट्रेन ड्राइवर के इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है। 

Railway driver salary कितनी होती है?

रेलवे ड्राइवर रेलवे विभाग का सबसे ऊंचा पद माना जाता है तो आप यह समझ सकते हैं कि इसकी सैलरी भी काफी अच्छी होती है। Glassdoor.co.in की रिपोर्ट के अनुसार यह पता चलता है कि इसकी सालाना वेतन ₹700000 से ₹800000 तक की है। तो अब अगर हम इसके प्रतिमाह वेतन की बात करें तो आपको ₹50000 प्रति महीना वेतन आसानी से मिल जाता है। 

इस प्रकार यदि आप लोको पायलट की तैयारी सही ढंग से करते हैं तो आप एक अच्छी सरकारी नौकरी पा सकते हैं। 

ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए तैयारी कैसे करें?

यदि अब आप यह जानना चाहते हैं कि लोको पायलट की तैयारी कैसे करें तो हम यहां पर आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे फॉलो करके आप आसानी से इसकी तैयारी कर पाएंगे।

  • ट्रेन ड्राइवर के पूरे सिलेबस को समझे और उसके अनुसार ही तैयारी करें। 
  • ज्यादा से ज्यादा Self-study करने का प्रयास करें। क्योंकि अक्सर यह देखा गया है कि सेल्फ स्टडी करने वाले परीक्षा को आसानी से पास कर लेते हैं।
  • 4 से 5 घंटे लगातार पढ़ने का प्रयास करें। कई विशेषज्ञों ने बताया जाता है कि अगर आप बार-बार बीच में ब्रेक के लिए उठते हैं तो इससे आपकी पढ़ने का लिंक टूट जाता है और आप लगातार पढ़ाई नहीं कर पाते।
  • Current Affairs की तैयारी करने के लिए आप रोजाना न्यूज़पेपर पढ़े और कोशिश करें कि आप देश का इंग्लिश न्यूज़ पेपर भी जरूर पढ़े। इसके साथ ही आप हर महीने प्रकाशित होने वाली मैगजीन को भी पड़े क्योंकि उसमें अक्सर General Knowledge, Current affairs से संबंधित बेहतर जानकारी दी हुई होती है।
  • सभी विषयों पर बराबर समय दें। यानी कि यदि आप किसी एक विषय को 2 घंटे का समय दे रहे हैं तो कोशिश करें कि अन्य विषयों को भी आप 2 घंटे का समय दे।
  • कोचिंग में पढ़ाई जाने वाले विषयों को रोजाना दोहराए। यदि आप कोचिंग से आने के बाद वापस से उन्हें टॉपिक्स को दोहराते हैं तो वह ज्यादा समय के लिए आपके दिमाग में बैठ जाता है। 

तो इन Tips को फॉलो करके आप अपने Exam की तैयारी कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मैं 12वीं के बाद ट्रेन ड्राइवर बुक कैसे बन सकता हूं?

12वीं के बाद आपको सबसे पहले ITI का डिप्लोमा करना होगा और उसके बाद ही आप ट्रेन ड्राइवर के लिए एप्लीकेशन भर सकते हैं। इस लेख में ट्रेन ड्राइवर बनने से संबंधित पूरी जानकारियां दी गई है।

रेलवे ड्राइवर का वेतन कितना होता है?

रेलवे ड्राइवर का वेतन ₹22000 प्रति माह से लेकर ₹50000 प्रति माह तक हो सकता है।

ट्रेन चलाने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है?

ट्रेन चलाने के लिए आपको दसवीं परीक्षा या 12वीं परीक्षा पास करना आवश्यक है। इस लेख में हमने qualification बताई है। 

आप ट्रेन ड्राइवर क्यों बनना चाहते हैं?

अक्सर यह प्रश्न इंटरव्यू में पूछा जाता है। तो आप ऐसा कह सकते हैं कि ट्रेन ड्राइवर एक सम्मानित पद होता है, और आप इस पद पर पहुँच कर देश की सेवा करना चाहते है। जिसके कारण आप ट्रेन ड्राइवर बनना चाहते हैं। 

आप किस उम्र में ट्रेन ड्राइवर बन सकते हैं?

ट्रेन ड्राइवर बनने की आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष तक रखी गई है।  

निष्कर्ष

आज कैसे देखने हमने जाना कि Train driver kaise bane? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप ट्रेन ड्राइवर बनने का अपना सपना पूरा कर पाएंगे। यदि आप ट्रेन ड्राइवर बनने से संबंधित कोई और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करें।

Leave a Comment