Van vibhag me job kaise paye ( वन विभाग में नौकरी कैसे पाएं)

बहुत से लोग ऐसे है, जिन्हें वन विभाग में नौकरी करने का बहुत शौक होता है लेकिन जानकारी के अभाव में वह forest department  में नौकरी नहीं कर पाते है।

इसी बात को ध्यान में रखकर आज हम यह लेख लेकर आए है, जी हाँ आज हम यहाँ वन विभाग से सबंधित हर तरह की जानकारी बताने वाले है जैसे Van vibhag me job kaise paye ( वन विभाग में नौकरी कैसे पाएं), वन विभाग में नौकरी पाने की योग्यता, चयन प्रक्रिया, सैलरी और वन विभाग में क्या क्या पद होते है आदि। तो चलिए फिर इस लेख को शुरू करते हैं – 

Van vibhag me job kaise paye ( वन विभाग में नौकरी कैसे पाएं)

वन विभाग में नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल होता है, इसके लिए कठिन परिश्रम की जरूरत होती है और साथ ही साथ सही योग्यता भी होनी चाहिए, जिसके बारे में हम नीचे बात करेंगे। दरअसल वन विभाग में बहुत सारे अलग-अलग पद होते हैं, जिनमें अलग-अलग योग्यता की जरूरत होती है और उसके अनुसार ही कैंडिडेट्स का चयन होता है। वन विभाग में कंपटीशन बहुत टफ होता है, क्योंकि केवल 50 पदों पर भर्ती के लिए यहाँ हजारों लोग आवेदन करते हैं। 

वन विभाग में नौकरी पाने वाले लोगों को जंगल की सुरक्षा करने का कार्यभार सौंपा जाता है। जिसके अंतर्गत जंगल में अवैध रूप से शिकार करना, पेड़ की कटाई करना आदि पर नजर रखना होता है और पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी होती है। वन की सुरक्षा करने में बहुत सारी चुनौतियों का सामना वन विभाग के कर्मचारियों को करना पड़ता है।

जी हाँ यदि कभी जंगल में किसी तरह की हलचल होती है, तो फौरन वन विभाग के कर्मचारियों को उसकी जांच के लिए जाना होता है। और यदि मामला बहुत गंभीर हो, तो उन्हें उस चुनौतियों से लड़ना भी पड़ता है ताकि जंगल में शांति कायम रह सके। इसके  अलावा वे जंगल में आने वाले पर्यटकों को भी सही रास्ता दिखाते हैं।  

वन विभाग में क्या क्या पद होते है (Van vibhag ke post)

वन विभाग में नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट्स को इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है, कि वन विभाग में कितने और कौन-कौन से पद होते हैं। बता दें कि वन विभाग में सबसे बड़ा पद, हेड ऑफ फॉरेस्ट का होता है और सबसे छोटा पद फॉरेस्ट वाचर यानी वर्ल्ड लाइफ गार्ड का होता है।

एग्जाम में आए रैंक के अनुसार वन विभाग के विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाता है।  नीचे हम वन विभाग के विभिन्न पदों के नाम बता रहे हैं जैसे –  

  • Head of forest
  • Principal chief conservation of forest
  • Additional principal chief conservation of forest
  • Chief conservation of forest
  • Conservator of Forest
  • Divisional forest officer
  • Assistant conservation of forest
  • Forest range officer
  • Deputy Ranger
  • Forester
  • Forest Guard
  • Forest watcher

यह भी पढ़ें: ssc cgl क्या है और कैसे करे?

यह भी पढ़ें: M.A Course क्या है और कैसे करें?

यह भी पढ़ें: NTT course क्या है कैसे करे? पायें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: BPSC के लिए qualification क्या है?

वन विभाग में नौकरी के लिए योग्यता (Eligibility Criteria) 

जैसा कि हमने ऊपर आपको वन विभाग का क्या कार्य होता है और वन विभाग में क्या-क्या पद होते हैं, उनके बारे में विस्तार से बताया है। लेकिन वन विभाग में नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट में कुछ खास योग्यता होना बहुत जरूरी है जिनके बारे में हम नीचे आपको बता रहे हैं जैसे कि – 

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) 

वन विभाग में जैसा कि हमने आपको बताया कि बहुत से अलग-अलग पद होते हैं और उसी के अनुसार कैंडिडेट में शैक्षणिक योग्यता होना बहुत जरूरी है जैसे कि – 

  • यदि आप वन विभाग के उच्च और वरिष्ठ पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं जैसे हेड ऑफ फॉरेस्ट, कंजर्वेशन ऑफ फॉरेस्ट आदि, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र वन विभाग के किसी भी उच्च ऑफिसर रैंक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • लेकिन यदि उम्मीदवार केवल 12वीं पास है तब भी वे वन विभाग में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जी हां 12वीं पास उम्मीदवार वन विभाग के निम्न पोस्ट जैसे अप फॉरेस्ट गार्ड या फॉरेस्ट वाचर जैसे पदों पर नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा (Age Limit) 

  • यह आयु सीमा की बात करें तो वन विभाग में नौकरी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट की निम्न आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। 
  • लेकिन यदि वन विभाग में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट आरक्षित वर्ग यानी SC/ST वर्ग से संबंध रखते हैं, तो उनकी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • इसी तरह यदि वन विभाग में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट OBC वर्ग से संबंध रखते हैं, तो उनकी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाती है।

यह भी पढ़ें: साइंटिस्ट कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में

यह भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने जाने पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: कलेक्टर कैसे बने?

यह भी पढ़ें: लोको पायलट कैसे बने?

वन विभाग में नौकरी की प्रक्रिया (Job process) 

वन विभाग में नौकरी पाने के लिए 3 चरणों से गुजरना होता है। यह एक राज्य स्तर की परीक्षा होती है, जिसका आयोजन राज्य का अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Subordinate Service Selection Commission) करता है। (SSSC) परीक्षा का आयोजन देश के तमाम राज्यों में किया जाता है। और इसलिए सभी राज्यों में चयन प्रक्रिया अलग-अलग होती है। 

शारीरिक परीक्षण (physical test)

  • पहला चरण है, शारीरिक परीक्षण जिसके अंतर्गत पुरुषों की हाइट 163cm और महिलाओं की हाइट 150cm होना अनिवार्य है। इसके अलावा निम्न जाति जनजाति (OBC, ST/SC) के कैंडिडेट के लिए हाइट में 5cm की छूट दी जाती है। 
  • हाइट के बाद पुरुषों के चेस्ट की जांच होती है जिसके अंतर्गत पुरुषों का चेस्ट 79cm होना अनिवार्य है और निम्न जाति जनजाति (OBC, ST/SC) के कैंडिडेट के लिए 5cm की छूट दी जाती है।
  • महिलाओं के वजन की जांच होती है जिसमें उनका वजन लगभग 45 किलोग्राम होना अनिवार्य है।
  • शारीरिक परीक्षण के बाद शारीरिक दक्षता की जांच होती है, जिसमें 10 किलोग्राम वजन लेकर पुरुषों को 4 घंटों के अंदर 25 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है। तथा महिलाओं को 5 किलोग्राम वजन लेकर 4 घंटे के अंदर 14 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है। 
  • पुरुषों को long jump में कम से कम 5 मीटर लंबा जंप करना अनिवार्य है और महिलाओं को कम से कम 2 मीटर लंबी jump करनी जरूरी होती है।  
  • यदि short jump की बात करें, तो महिलाओं को 0.7 मीटर जंप करनी जरूरी होती है और पुरुषों को 1.1 मीटर की जानकारी होती है।
  • शॉट पुट के अंतर्गत 5 मीटर दूरी पर पुरूषों को बॉल फेंकना होता है और महिलाओं को 3.5 मीटर दूरी पर बॉल फेंकना होता है।

लिखित परीक्षा (written test)

फिजिकल टेस्ट के बाद दूसरा चरण आता है, लिखित परीक्षा का जिसमें कैंडिडेट की जनरल नॉलेज की जाँच की जाती है। जिसके अंतर्गत अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका जवाब अभ्यार्थी को लिखित तौर पर देना होता है। बता दें कि पूछे गए प्रश्न इन विषयों पर आधारित होते हैं। जैसे कि – 

  • General Knowledge 
  • General Hindi 
  • General Studies 
  • Reasoning
  • General Intelligence 

डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन (Document verification) 

तीसरा और अंतिम चरण होता है,  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना। जब कैंडिडेट फिजिकल टेस्ट और रिटन टेस्ट में क्वालीफाई कर जाते हैं, तो उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। इस दौरान कुछ निर्धारित डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, जो कैंडिडेट को लेकर उपस्थित रहना होता है। नीचे हम उन्हीं महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के नाम बता रहे हैं जैसे – 

  • 10th and 12th board examination mark sheet
  • Diploma certificate (यदि diploma किया है तो)
  • Residential certificate 
  • Birth certificate 
  • Caste certificate 
  • Passport size photo 
  • 10th and 12th board Admit card 
  • Aadhar card 
  • Character certificate
  • Graduation marksheet 
  • Graduation admit card

यह भी पढ़ें: sdm kaise bane

यह भी पढ़ें: dmlt course details hindi

यह भी पढ़ें: LLB कैसे करते हैं LLB करने के फायदे क्या हैं?

यह भी पढ़ें: B.com के बाद क्या करे?

वन विभाग में नौकरी के लिए तैयारी कैसे करें?

वन विभाग में नौकरी पाना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि यहां कंपटीशन बहुत ज्यादा होती है। इसलिए कैंडीडेट्स को यहां नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ डटे रहना पड़ता है। वन विभाग में नौकरी पाने के लिए सही स्ट्रेटजी का होना बहुत जरूरी है, जिसके बारे में हम नीचे आपको बता रहे हैं – 

  • वन विभाग में नौकरी पाने के लिए सबसे पहले तो आप यह डिसाइड करें कि आपको किस पद पर नौकरी प्राप्त करनी है और उसके अनुसार तैयारियां शुरू कर दें। 
  • वन विभाग में नौकरी पाने के लिए राज्य स्तर पर भर्तियां निकलती है, जिनके बारे में आप राज्य के वन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट से इनफॉरमेशन इकट्ठा कर सकते हैं और वेबसाइट के माध्यम से ही आवेदन भी कर सकते हैं।
  • वन विभाग में नौकरी पाने के लिए रिटन टेस्ट के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट भी होता है, इसलिए आपको रोजाना प्रैक्टिस करना होगा। जिसके लिए आप अपने क्षेत्र के उचित स्थान पर रोजाना दौड़ने की या कूदने की आदि प्रैक्टिस कर सकते हैं। 
  • दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होती है, जिसके लिए आपको सिलेबस के अनुसार किताबें इकट्ठी करनी होगी और पिछले 5 सालों में पूछे गए प्रश्नों को सॉल्व करना होगा और ध्यान से समझना होगा ताकि आपको परीक्षा के स्तर का अंदाजा हो सके।
  • वन विभाग में नौकरी पाने का अंतिम पड़ाव डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है, इसलिए आप नोटिस को ध्यान से पढ़े और उन सभी दस्तावेजों को तैयार करके रखें जिन की आवश्यकता आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय होगी। 

वन विभाग का वेतन ( forest department job salary) 

जैसे कि हमने आपको बताया वन विभाग में कई अलग-अलग पद होते हैं और उन पदों के अनुसार ही सैलरी दी जाती है। उच्च पद पर कार्यरत लोगों को अधिक सैलरी मिलती है तथा निम्न पद पर कार्य कर रहे लोगों की सैलरी कम होती है। जैसे कि – 

Post (पद) Salary (वेतन) 
Forest watcher20 हज़ार
Forest Guard25 से 30 हज़ार
Block Officer 40 हज़ार
Forest range officer50 हज़ार

यह भी पढ़ें: बीएससी करने के फायदे

यह भी पढ़ें: एग्रीकल्चर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है

यह भी पढ़ें: साइंस में कौन कौन सी जॉब होती है?

यह भी पढ़ें: बैंक मैनेजर कैसे बने? पायें पूरी जानकारी

FAQ

वन विभाग में क्या कार्य होता है?

वन विभाग में नौकरी पाने वाले कैंडिडेट को वन की रक्षा करनी होती है, जिसके अंतर्गत उन्हें जंगल में अवैध रूप से शिकार करना और पेड़ की कटाई करना आदि पर नजर रखना होता है।

वन विभाग में नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा क्या होनी चाहिए?

वन विभाग में जनरल केटेगरी से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए तथा ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष और एससी-एसटी वर्ग के के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाती है।

वन विभाग में नौकरी पाने के लिए क्या प्रक्रिया होती है?

वन विभाग में नौकरी पाने के लिए कैंडीडेट्स को तीन चरणों से गुजरना होता है, जिनमें फिजिकल टेस्ट, रिटन टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है। 

निष्कर्ष 

आज के इस लेख में हमने Van vibhag me job kaise paye ( वन विभाग में नौकरी कैसे पाएं) के बारे में विस्तार से जाना है यदि आप भी वन विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं तो उम्मीद है आपको एक लेख के माध्यम से काफी कुछ सीखने और समझने को मिला होगा। साथ ही नौकरी पाने के लिए आवेदन कैसे करें और वन विभाग में कितने पद होते हैं आदि के बारे में भी हमने जाना.

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। अंत में यही निवेदन है कि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अपने करीबी मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment