Vocational course kya hota hai (Vocational कोर्स क्या होता है?)

यदि आप ने हाल ही में दसवीं की परीक्षा पास कर ली है और अब आपका अपनी career stream चुनने का समय आ गया है, तो एक बार आप Vocational education के बारे में जानकारी अवश्य ग्रहण कर ले। यदि आप नहीं जानते हैं कि Vocational course kya hota hai (Vocational कोर्स क्या होता है ) और इसके फायदे क्या होते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

क्योंकि हमारा आज का यह लेख इसी विषय पर आधारित है। आइए हम Vocational Course के बारे में जानना शुरू करते हैं। 

Vocational course kya hota hai (Vocational कोर्स क्या होता है )

Vocational Course एक skill Development course होता है जोकि एक विशेष trade में व्यक्ति को सफल उद्यमी बनाने के लिए skills सिखाता है। Vocational Course के अंतर्गत विशेष trade, पेशा व व्यवसाय से संबंधित theoretical knowledge के बजाय practical knowledge पर ज्यादा जोर दिया जाता है। यदि आप किसी field में Vocational course कर लेते हैं तो आप उस field में काफी जल्दी और आसानी से नौकरी पा सकते हैं। इसका अर्थ यह है कि Vocational Course करने के तुरंत बाद ही आप नौकरी करने योग्य हो जाते हैं। 

Vocational Course 10वीं के बाद ले सकते हैं यह course करने के लिए 10वीं पास होना आवश्यक होता है। Vocational Course किसी भी व्यवसायिक trade जैसे कि music, photography, food production, software Development और bakery आदि में offer किए जाते हैं। बाकी कोशिश की तरह Vocational Course को भी अलग-अलग स्तर पर किया जा सकता है जैसे कि certificate, diploma, graduation, post graduation आदि।

10 वीं के बाद Vocational Course कौन कौन से हैं

दसवीं कक्षा करने के बाद छात्र-छात्राएं निम्नलिखित Vocational Course में से कोई भी एक चुनकर अपनी 11वीं 12वीं की पढ़ाई जारी रख सकते हैं –

  1. Photography 
  2. Web designing 
  3. Fashion designing 
  4. Seo सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
  5. Animation 
  6. Digital marketing 
  7. Cinematography 
  8. Multimedia 
  9. Computer application
  10. Interior decoration 
  11. Media programming 
  12. Food technology 
  13. Counseling psychology 
  14. Journalism 
  15. Bakery 
  16. Public administration 

ऊपर दिखाई गई list में हमने आपको केवल कुछ गिने-चुने courses ही बताए हैं। Vocational studies में इनके अलावा और भी कई सारे subject है, जिन्हें छात्र अपनी रुचि अनुसार सुन सकते हैं। Vocational Course कर लेने के बाद आप job oriented हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: पुलिस इंस्पेक्टर कैसे? बने पाए पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: पीएचडी कोर्स क्या है और कैसे करे?

यह भी पढ़ें: डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या है और कैसे बनाये?

यह भी पढ़ें: पॉलिटेक्निक करने के फायदे क्या है?

यह भी पढ़ें: रेलवे में क्लर्क कैसे बने?

यह भी पढ़ें: सीएमए कोर्स क्या है कैसे करे?

Vocational Course के प्रकार और Eligibility Criteria 

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि vocational course को विभिन्न स्तरों पर किया जा सकता है इसीलिए eligibility criteria इस बात पर निर्भर करता है कि आप Vocational Course किस स्तर पर कर रहे हैं। आपके स्तर के हिसाब से ही eligibility criteria decide होता है। 

Vocational Course में certificate courses

Vocational Course में certificate course करने के लिए अनिवार्य है कि candidate 12वीं पास हो। इसमें भी कम से कम आपको न्यूनतम 45% से 50% अंक प्राप्त होने चाहिए। आमतौर पर Vocational certificate का course 6 महीने में पूर्ण हो जाता है आप इसे online तथा offline माध्यम से पूरा कर सकते हैं। course पूरा हो जाने के बाद छात्रों को certificate डिग्री दी जाती है। भारत के प्रतिष्ठित ओपन यूनिवर्सिटी IGNOU द्वारा भी कई सारे Vocational certificate course उपलब्ध कराए जाते हैं जिनकी फीस 15 से ₹20000 तक होती है। 

Vocational diploma course 

Vocational diploma course की duration 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक के बीच होती है। इसमें छात्र को कोई भी एक specific field के बारे में बहुत ही गहराई से पढ़ाया जाता है तथा skill develop की जाती है। Vocational diploma course की फीस ₹10000 से लेकर ₹25000 तक होती है। Vocational diploma course कर लेने के बाद व्यक्ति आराम से ₹15000 से लेकर ₹25000 तक कमा सकता है। हालांकि आप कितने पैसे कमा रहे हैं यह आपके trade पर भी निर्भर करता है। 

Vocational Course में under graduation 

Vocational Course में under graduation करने के लिए छात्रों को एक entrance exam से होकर गुजरना पड़ता है। इसके लिए आपको 12वीं पास होना तथा 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है। 

Vocational Course में post graduation 

Vocational Course में post graduation करने के लिए छात्रों को under graduation की degree में न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है। Post graduation के लिए admission selection भी university द्वारा आयोजित किए जा रहे entrance exam द्वारा होता है। 

यह भी पढ़ें: साइंस में कौन कौन सी जॉब होती है?

यह भी पढ़ें: बैंक मैनेजर कैसे बने? पायें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: BFA Course क्या है और कैसे करें?

यह भी पढ़ें: D Pharma के बाद कौन सी नौकरी करें?

यह भी पढ़ें: GDA nursing course क्या है और कैसे करे?

यह भी पढ़ें: ANM Course क्या है और कैसे करे?

Vocational Courses के लिए भारत में best college 

यदि आपने Vocational Course करने का मन बना लिया है तो आप निम्नलिखित colleges में से किसी एक college को सुन सकते हैं क्योंकि यह Vocational Course करने के लिए भारत में best college है –

Vocational certificate course के लिए college 

  • St. Xavier’s College (जेवियर कॉलेज, कोलकाता) जिसमे फीस लगभग ₹20,000 है।
  • JMC (जीसस एंड मेरी कॉलेज) जिसमे फीस लगभग 15जेड20 हजार रूपए है।
  • Fergusson College (फर्गुसन कॉलेज, पुणे) फीस लगभग 20 हजार रूपए है।
  • Vocational diploma course के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज

Multimedia and एनीमेशन में diploma के लिए best college हैं – 

  • जेवियर कॉलेज, कोलकाता जिसकी एनुअल फीस लगभग 30 हजार रूपए है।
  • diploma इन काउंसलिंग साइकोलॉजी के लिए कॉलेज – जेवियर कॉलेज मुंबई, गोवा यूनिवर्सिटी, ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जहां पर एनुअल फीस लगभग 50 से 60 हजार रूपए है।
  • diploma इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए बेस्ट कॉलेज -चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, फर्गसन कॉलेज आदि।
  • diploma इन सिनेमेटोग्राफी के लिए बेस्ट कॉलेज – रायत बहरा यूनिवर्सिटी (Rayat Bahra University) जहां पर फीस लगभग 30 हजार से 1 लाख रुपए है।

Vocational कोर्स लिस्ट (vocational courses list)

Vocational Course करने के दौरान छात्रों को निम्नलिखित प्रकार की list दी जाती है। जिसमें से उनको अपनी पसंद का course select करना होता है. यह list कुछ इस प्रकार है –

  • ऑडियो इंजीनियरिंग, 
  • फोरेंसिक साइंटिस्ट, 
  • ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी, 
  • गेम डिजाइनर्स, 
  • फैशन डिजाइनिंग, 
  • मल्टीमीडिया, 
  • मार्केटिंग, 
  • फिजिकल एजुकेशन, 
  • जर्नलिज्म, 
  • फूड प्रोडक्शन, 
  • मास कम्युनिकेशन, 
  • कंप्यूटर साइंस आदि।

यह भी पढ़ें: Bums course क्या है कैसे करे?

यह भी पढ़ें: MFA Course क्या है कैसे करते है?

यह भी पढ़ें: CA कैसे बने?

यह भी पढ़ें: फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें?

Vocational Course करने के फायदे क्या हैं?

आज के समय में जब नौकरी देने के लिए डिग्रियों से ज्यादा व्यक्ति की skills पर ध्यान दिया जाने लगा है, तो वहीं vocational course करने के मायने और भी ज्यादा बढ़ गए हैं। यह course job oriented course होता है जिसमें कि व्यक्ति की skills को debelop किया जाता है तथा इसमें technological knowledge विकसित किया जाता है। 

  • कोई भी एक specific trade मैं Vocational Course कर लेने के बाद इस बात के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं कि आपको तुरंत और काफी बेहतरीन job मिले। Vocational courses करने से आपकी रोजगार पाने की क्षमता बढ़ जाती है। 
  • Vocational courses की fees, traditional courses की अपेक्षा काफी कम होती है। ऐसे छात्र जो अपने education में ज्यादा पैसा नहीं लगा पाते उन्हें Vocational Course कर लेना चाहिए।
  • Vocational Course करके व्यक्ति के अंदर skill develp होती है जो कि उसे ना केवल उसके career में बल्कि जीवन में भी मदद करती है। 
  • Vocational Course करने के बाद व्यक्ति को trade के बारे में जानकारी रहती है। 
  • Vocational Course की duration traditional course के मुकाबले काफी कम होती है। 
  • Vocational Course online, offline तथा distace learning report के माध्यम से छात्रों उपलब्ध कराए जाते हैं।

FAQ 

Vocational Course कितने तरह के होते हैं?

Vocational Course 4 तरह के होते हैं- Certificate Vocational Course, Diploma Vocational Course, Under graduation Vocational Course, Post graduation Vocational Course.

किन-किन विषयों में दसवीं के बाद Vocational Course कर सकते हैं?

Photography, Web designing, Fashion designing, Interior decoration, Media programming, Food technology, Journalism, Bakery, Public administration आदि। 

वोकेशनल कोर्स इसे कहते हैं? 

वोकेशनल कोर्सेज एक तरह का स्किल डेवलपमेंट कोर्स होता है, जोकि किसी खास skill को सिखाने में हेल्प करता है।

निष्कर्ष 

दोस्तों आज का हमारा यह article Vocational course kya hota hai (Vocational कोर्स क्या होता है ) यही पर end होता है। आज के article  में हमने आपको बताया कि Vocational Course क्या होता है तथा इसे कैसे किया जा सकता है। यदि आपको यह article पसंद आया है तो इसे share अवश्य करें। यदि अभी भी आपके मन में कुछ सवाल है तो आप comment section के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: साइंटिस्ट कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में

यह भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने जाने पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: कलेक्टर कैसे बने?

यह भी पढ़ें: लोको पायलट कैसे बने?

यह भी पढ़ें: करोड़पति कैसे बने

Leave a Comment